दो कट्टा, एक देसी पिस्टल व 12 गोलियों के साथ अपराधी गिरफ्तार

दूसरा अपराधी हुआ फरार

By Prabhat Khabar News Desk | December 28, 2024 8:19 PM

गिरफ्तार अपराधी मवेशी लूटकांड की रच रहे थे साजिश 46- प्रतिनिधि, अररिया नगर थाना पुलिस, अररिया आरएस थाना पुलिस व भरगामा थाना पुलिस ने गुप्त सूचना के आधार पर संयुक्त रूप से छापेमारी कर अररिया आरएस थाना क्षेत्र से एक अपराधी को तीन हथियार व एक दर्जन जिंदा कारतूस के साथ गिरफ्तार किया है. वहीं दूसरा अपराधी फरार होने में सफल रहा है. इसकी जानकारी एसडीपीओ रामपुकार सिंह ने प्रेस कांफ्रेंस आयोजित कर दी है. उन्होंने बताया कि अररिया आरएस थाना क्षेत्र के चंद्रदेई वार्ड संख्या 07 निवासी मो इलियास के घर छापेमारी कर दो देसी कट्टा, एक लोडेड देसी पिस्टल, 12 कारतूस के साथ भरगामा थाना क्षेत्र के वीरनगर विसरीया टोला छर्रापट्टी निवासी मो मकसूर पिता यासीन को गिरफ्तार किया गया है. एसपी अमित रंजन के निर्देश पर तीन थानों की एक संयुक्त टीम उनके नेतृत्व में बनायी गयी व छापेमारी अभियान शुरू किया गया. हिरासत में लिए गये अपराधी को पूछताछ के लिए लाया गया. पूछताछ के क्रम में हिरासत में लिए अपराधी द्वारा बताया गया कि आरएस थाना क्षेत्र अंतर्गत चंद्रदेई गांव निवासी सह दूसरा अपराधी इलियास के घर अपराध की योजना बनाया गया था. वहीं हथियार को भी सुरक्षित रखा गया था. गिरफ्तार अपराधी मो मकसूर के निशानदेही पर भरगामा थाना, नगर थाना व अररिया आरएस थाना पुलिस के द्वारा संयुक्त रूप से चंद्रदेई गांव निवासी मो इलियास के घर छापामारी कर 02 कट्टा, 01 लोडेड पिस्टल सहित 12 कारतूस बरामद किया गया. इस छापेमारी के दौरान दूसरा अपराधी इलियास भाग गया. वहीं उन्होंने बताया कि गिरफ्तार अपराधी मो मकसूर का पूर्व से आपराधिक इतिहास रहा है व पूर्व में भी न्यायिक हिरासत में भेजा गया है. फरार मो इलियास भी भरगामा थाना क्षेत्र का निवासी है. जो अपने ससुराल चंद्रदेई में छिप कर रह रहा है. उक्त दोनों अपराधियों द्वारा मवेशी व्यापारी से लूटकांड की योजना बनायी जा रही थी. जिसे सही समय पर गिरफ्तार कर लिया गया है.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Next Article

Exit mobile version