वाहन की टक्कर से बाइक चालक की मौत, दो घायल
परिजनों का रो-रोकर बुरा हाल
9-प्रतिनिधि, नरपतगंज नरपतगंज-फारबिसगंज एनएच के नरपतगंज केरोसिन तेल डिपो के समीप शनिवार सुबह- अज्ञात वाहन की ठोकर से बाइक चालक 40 वर्षीय व्यक्ति की मौत घटनास्थल पर ही हो गयी. वहीं बाइक पर सवार एक महिला व 08 वर्षीय बच्चा गंभीर रूप से घायल हो गया. घटना के बाद सूचना पर पहुंचे स्थानीय ग्रामीणों व नरपतगंज पुलिस ने तीनों को सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र नरपतगंज में भर्ती कराया गया. जहां ड्यूटी पर मौजूद चिकित्सक ने 40 वर्षीय बाइक चालक को मृत घोषित कर दिया. वहीं प्राथमिक उपचार के बाद महिला व आठ वर्षीय बच्चा को बेहतर इलाज के लिए रेफर कर दिया गया. वहीं पुलिस ने मृतक के शव को कब्जे में लेते हुए कागजी कार्रवाई पूरा करने के बाद पोस्टमार्टम के लिए सदर अस्पताल अररिया भेज दिया गया. मृतक में सहरसा जिले के सोनबरसा दुर्गापुर मांगवार निवासी 40 वर्षीय रंजीत कुमार ठाकुर पिता स्व दीप नारायण ठाकुर व घायल में नरपतगंज प्रखंड क्षेत्र के बरहरा वार्ड संख्या 09 निवासी उर्मिला देवी पति डोमी उरांव व 08 वर्षीय बच्चा में किस्कू उड़ाव बताया जा रहा है. घटना के बाद से जानकारी मिलते ही परिजनों का रो-रो कर बुरा हाल है. जानकारी अनुसार रंजीत कुमार ठाकुर नरपतगंज सिंचाई विभाग में कार्यालय परिचारी के पद पर कार्यरत थे. जो अपने दो पुत्र व परिवार के साथ नरपतगंज कोसी कॉलोनी में रहता था. वहीं नरपतगंज हाई स्कूल के सामने होटल का भी संचालन करते थे. जो शनिवार सुबह बरहरा से अपनी बाइक से उर्मिला देवी व 08 वर्षीय बच्चा किसकु उरांव के साथ नरपतगंज लौट रहा था. इसी बीच नरपतगंज केरोसिन तेल डिपो के समीप एनएच पर तेज रफ्तार अज्ञात वाहन ने जबरदस्त टक्कर मार दिया. जहां घटनास्थल पर ही रंजीत ठाकुर की मौत हो गयी. मामले को लेकर थानाध्यक्ष कुमार विकास ने बताया कि मृतक के शव को कब्जे में लेते हुए पोस्टमार्टम के बाद परिजन को सुपुर्द कर दिया गया है. वहीं मामले में प्राथमिकी दर्ज कर कार्रवाई किया जा रहा है.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है