पटना से नई दिल्ली के लिए चलेगी अमृत कलश यात्री स्पेशल ट्रेन, जानें तारीख और समय
मेरी माटी मेरा देश कार्यक्रम में हिस्सा लेने वाले यात्रियों के लिए रेलवे की ओर से विशेष ट्रेन चलायी जा रही है. यह अमृत कलश यात्री स्पेशल ट्रेन 28 अक्टूबर से पटना से नयी दिल्ली के लिए रवाना होगी. इसके अलावा धनबाद व गया से भी अमृत कलश ट्रेन चलाने का निर्णय लिया गया है.
![an image](https://pkwp184.prabhatkhabar.com/wp-content/uploads/2024/01/1_-1024x683.jpeg)
आजादी का अमृत महोत्सव के समापन समारोह में ‘मेरी माटी मेरा देश’ कार्यक्रम में शामिल होने के लिए दिल्ली जाने वाले यात्रियों की सुविधा के लिए रेलवे की ओर से विशेष ट्रेन चलाई जा रही है. यह अमृत कलश पैसेंजर स्पेशल ट्रेन संख्या 03205 और 03206 पटना-नई दिल्ली-पटना स्पेशल का परिचालन पटना जंक्शन और नई दिल्ली के बीच होगा. इसके अलावा धनबाद, गया, पंडित दीनदयाल उपाध्याय जंक्शन के रास्ते हावड़ा से नई दिल्ली और हटिया से नई दिल्ली के लिए भी स्पेशल ट्रेन का परिचालन किया जाएगा. इसके लिए हर स्तर पर तैयारी पूरी कर ली गयी है. वहीं इसको लेकर अलग-अलग रेलवे स्टेशनों के स्टेशन मास्टर व वरीय अधिकारियों के साथ एक विशेष बैठक हुई है, ताकि ट्रेन के परिचालन में परेशानियों का सामना न करना पड़े. इस ट्रेन में टिकट की बुकिंग करने के लिए सिस्टम को अपडेट करना शुरू कर दिया गया है.
पटना और नई दिल्ली के बीच स्पेशल ट्रेन
गाड़ी संख्या 03205 पटना – नयी दिल्ली स्पेशल ट्रेन 28 अक्टूबर को पटना से शाम 6.45 बजे खुलकर रात के 11.30 बजे पंडित दीनदयाल उपाध्याय जंक्शन पर रुकते हुए अगले दिन दोपहर एक बजे नई दिल्ली पहुंचेगी. वापसी में गाड़ी संख्या 03206 नयी दिल्ली – पटना स्पेशल ट्रेन एक नवंबर को नई दिल्ली से 10.00 बजे खुलेगी और रात को 11.15 बजे पंडित दीनदयाल उपाध्याय जंक्शन पर रुकते हुए अगले दिन 04.15 बजे पटना पहुंचेगी. इस स्पेशल ट्रेन में 16 स्लीपर कोच होंगे.
हावड़ा और नई दिल्ली के बीच स्पेशल ट्रेन
इसी तरह धनबाद – गया – पंडित दीनदयाल उपाध्याय जंक्शन के रास्ते हावड़ा से भी नई दिल्ली के लिए अमृत कलश यात्री स्पेशल ट्रेन गाड़ी संख्या 02381और 02382 हावड़ा – नई दिल्ली – हावड़ा स्पेशल का परिचालन किया जायेगा. गाड़ी संख्या 02381 हावड़ा – नई दिल्ली स्पेशल 28 अक्टूबर को हावड़ा से सुबह 08.10 बजे खुलकर 11.55 बजे धनबाद, 14.43 बजे गया, 18.15 बजे पंडित दीनदयाल उपाध्याय जंक्शन रुकते हुए अगले दिन सुबह 08.30 बजे नई दिल्ली पहुंचेगी. वापसी में गाड़ी संख्या 02382 नई दिल्ली – हावड़ा स्पेशल एक नवंबर को नई दिल्ली से 22.45 बजे खुल कर अगले दिन 11.40 बजे पंडित दीनदयाल उपाध्याय जंकशन, 2:00 बजे गया एवं 16.50 बजे धनबाद रुकते हुए 22.10 बजे हावड़ा पहुंचेगी. इस स्पेशल ट्रेन में 10 स्लीपर कोच तथा सामान्य श्रेणी के 06 कोच होंगे.
हटिया और नई दिल्ली के बीच स्पेशल ट्रेन
इसके अलावा कोडरमा – गया – पंडित दीनदयाल उपाध्याय जंक्शन के रास्ते गाड़ी संख्या 08857 और 08858 हटिया – नई दिल्ली – हटिया स्पेशल ट्रेन का भी परिचालन किया जायेगा. गाड़ी संख्या 08857 हटिया – नई दिल्ली स्पेशल 28 अक्टूबर को हटिया से 20.15 बजे खुलकर 29 अक्तूबर को 00.05 बजे नेसुब गोमो, 01.15 बजे कोडरमा, 03.20 बजे गया, 07.35 बजे पंडित दीनदयाल उपाध्याय जंक्शन रुकते हुए 23.00 बजे नई दिल्ली पहुंचेगी. वापसी में गाड़ी संख्या 08858 नई दिल्ली – हटिया स्पेशल दिनांक एक नवंबर को नई दिल्ली से 23.30 बजे खुल कर अगले दिन 13.05 बजे पंडित दीनदयाल उपाध्याय जंक्शन, 16.30 बजे गया, 17.55 बजे कोडरमा, 19.30 बजे नेसुब गोमो रुकते हुए 23.55 बजे हटिया पहुंचेगी. इस स्पेशल ट्रेन में 11 स्लीपर कोच तथा सामान्य श्रेणी के 10 कोच होंगे.
क्यों चलाई जा रही अमृत कलश ट्रेन?
रेलवे ये ट्रेनें उन लोगों के लिए लॉन्च कर रहा है जो सरकार के मेरी माटी मेरा देश अभियान के दूसरे चरण के लिए देशभर के अलग-अलग कोनों से अपने गांवों की मिट्टी लेकर दिल्ली की यात्रा करेंगे. इस अभियान में हिस्सा ले रहे सभी लोग 29 अक्टूबर अपने-अपने गांव की मिट्टी लेकर दिल्ली पहुंचेंगे.