Accident News: बाइक और चारपहिया वाहन की भीषण टक्कर, बाइक सवार की मौत, आक्रोशित ग्रामिणों ने पुलिस को खदेड़ा

Accident News: बिहार के औरंगाबाद में एक भीषण सड़क हादसा देखने को मिला है. हादसे में बाइक सवार की मौके पर ही मौत हो गई है. आक्रोशित गांव वालों ने गाड़ी को आग के हवाले कर दिया और पुलिस की टीम को मौके से खदेड़ दिया.

By Aniket Kumar | December 8, 2024 1:22 PM
an image

Accident News: तेज रफ्तार ने एक बार फिर औरंगाबाद में एक शख्स की जान ले ली. औरंगाबाद के पचरूखिया बाजार में बाइक सवार और चारपहिया की आमने सामने की भीषण टक्कर हो गई, जिसमें बाइक सवार की दर्दनाक मौत हो गई है. घटना के बाद आक्रोशित ग्रामीणों ने चारपहिया वाहन को मौके पर ही आग के हवाले कर दिया. हादसे औरंगाबाद जिले के हसपुरा थाना क्षेत्र के एनएच 120 पर पचरूखिया पेट्रोल पंप के नजदीक हुआ. हादसे में बाइक और सवारी गाड़ी की आमने सामने की जोरदार टक्कर हो गई, जिसमें बाइक सवार की मौके पर ही मौत हो गई. मृतक की पहचान गया जिले के मानपुर थाना क्षेत्र के तकिया बुनियादगंज के रहने वाले सतेन्द्र चौधरी के रूप में की गई है. 

ग्रामिणों ने गाड़ी को किया आग के हवाले

जानकारी के अनुसार, मृतक कोईलवां टोले करणविगहा अपने ससुराल से पचरूखिया बाजार आ रहे थे. इसी दौरान देवहरा की तरफ से तेज रफ्तार में आ रही विंगर वाहन के साथ आमने सामने टक्कर हो गई. घटना के तुरंत बाद मौके पर सैकड़ो की संख्या में ग्रामीण इकट्ठा हो गये. गुस्साए ग्रामिणों ने गाड़ी में आग लगा दी. वहीं पुलिस प्रसासन के खिलाफ जमकर हंगामा भी किया. हालांकि वाहन चालक मौके से भागने में कामयाब रहा. 

आवागमन को कर दिया बाधित

घटना की जानकारी मिलते ही डायल 112 की टीम मौके पर पहुंची और लोगों को समझाने बुझाने के प्रयास में जुट गई. लेकिन, आक्रोशित ग्रामीणों ने उन्हें खदेड़ दिया और आवागमन को पूरी तरह से बाधित कर दिया. बाद में इस बात की जानकारी पुलिस के आला अधिकारियों को दी गई. जिसके बाद कई थाने की पुलिस घटनास्थल पर पहुंच गई. काफी समझाने बुझाने के बाद आक्रोशित ग्रामीण शांत हुए. पुलिस ने शव को अपने कब्जे में ले लिया और पोस्टमार्टम के लिए सदर अस्पताल भेज दिया.

ALSO READ: Bihar Land Survey: सबसे बड़ी खुशखबरी! जमीन के कागजात नहीं हैं फिर भी सर्वे में चढ़ेगा नाम, जानें कैसे?

Exit mobile version