PMCH में औचक निरीक्षण के दौरान गायब मिले 20 डॉक्टर, अधीक्षक बोले- अब होगी कार्रवाई
कोरोना के केस कम होते ही पीएमसीएच के ओपीडी में मरीज पहले जैसे पहुंचने लगे हैं. ऐसे में डॉक्टर समय पर ओपीडी और वार्ड में आते हैं या नहीं या फिर मरीजों को किस तरह की परेशानी हो रही है, इसकी जानकारी के लिए खुद पीएमसीएच के अधीक्षक डॉ आइएस ठाकुर ने बुधवार को एक दर्जन विभागों का औचक निरीक्षण किया.
पटना. कोरोना के केस कम होते ही पीएमसीएच के ओपीडी में मरीज पहले जैसे पहुंचने लगे हैं. ऐसे में डॉक्टर समय पर ओपीडी और वार्ड में आते हैं या नहीं या फिर मरीजों को किस तरह की परेशानी हो रही है, इसकी जानकारी के लिए खुद पीएमसीएच के अधीक्षक डॉ आइएस ठाकुर ने बुधवार को एक दर्जन विभागों का औचक निरीक्षण किया.
इस दौरान अधीक्षक ने तीन एसोसिएट प्रोफेसर, असिस्टेंट प्रोफेसर सहित कुल 20 सीनियर डॉक्टरों को अनुपस्थित पाया. गायब डॉक्टरों से अस्पताल के अधीक्षक ने उनसे लिखित में स्पष्टीकरण मांगा है.
सुबह नौ बजे ही पहुंच गये थे अधीक्षक, 11 बजे तक गायब मिले डॉक्टर : जानकारी के अनुसार, अधीक्षक सुबह नौ बजे ओपीडी पहुंचे. सुबह के ओपीडी के लिए 8:30 बजे से मरीजों का रजिस्ट्रेशन होता है और नौ बजे से ओपीडी शुरू हो जाता है. लेकिन, जो डॉक्टर गायब थे, उनमें कुछ 9:30 बजे तक तो कुछ 11 बजे तक ओपीडी में नहीं पहुंचे थे.
डॉ आइएस ठाकुर ने शिशु रोग विभाग, स्त्री एवं प्रसूति रोग विभाग, सर्जरी विभाग, गायनी का जनरल वार्ड, रेडियोथेरेपी, न्यूरो सर्जरी ओपीडी, ऑर्थोपेडिक्स ओपीडी, मेडिसिन, मनोचिकित्सा विभाग में औचक निरीक्षण किया गया.
गायब डॉक्टरों को लिखित में 24 घंटे के अंदर जवाब देने को कहा गया है. अगर सही जवाब नहीं मिलेगा, तो एक दिन की हाजिरी कटेगी और कार्रवाई के लिए स्वास्थ्य विभाग को पत्र भी लिखा जायेगा.
Posted by Ashish Jha