Bihar : मुजफ्फरपुर से गायब तीन छात्राओं में से दो के शव मथुरा में बरामद, तीसरे की तलाश जारी

Bihar : मुजफ्फरपुर के योगिया और बालूघाट से गायब हुईं तीन नाबालिग छात्राओं में से दो के शव यूपी के मथुरा में मिले हैं. एक और शव मिला है लेकिन उसकी पहचान नहीं हो पाई है.

By Ashish Jha | May 27, 2024 11:33 AM

Bihar : मुजफ्फरपुर. शहर के योगिया और बालूघाट से गायब हुईं तीन नाबालिग छात्राओं में से दो के शव यूपी के मथुरा में मिला है. एक और शव की पहचान नहीं हो पाई है. एएसपी नगर भानु प्रताप सिंह ने कहा कि सोमवार की सुबह छात्राओं के परिजनों को पुलिस मथुरा लेकर जाएगी. वहां पहुंचने के बाद ही स्पष्ट रूप सेशव की पहचान होगी.

चेहरे और कपड़े से हुई पहचान

मथुरा रेल पुलिस द्वारा भेजी गई तस्वीर की पहचान के लिए रात में पुलिस ने छात्राओं के परिजनों को नगर थाने पर बुलाया. योगियामठ की दोनों छात्राओं के परिजनों ने फोटो से उनकी पहचान कर ली. आठवीं की छात्रा की पहचान चेहरे से और नौंवी की छात्रा की पहचान कपड़े से की गई है. वहीं, तीसरे शव को देखने के बाद बालू घाट इलाके की छात्रा के परिजनों ने उसे अपनी पुत्री का शव होने से इनकार कर दिया. कहा कि शव उम्रदराज महिला का है.

Also Read: Sarhasa : बिहार के इस अनोखे मंदिर में ब्राह्मण नहीं होते पुरोहित, नाई कराते हैं पूजा

13 मई को लिखा पत्र मिला

बीते 13 मई से गायब तीनों छात्राओं ने घर में पत्र छोड़ा था. पत्र में लिखा था कि बाबा ने बुलाया है. भक्ति के लिए हिमालय जा रहे हैं. किसी ने तलाश करने या वापस बुलाने की कोशिश की, तो तीनों खुदकुशी कर लेंगी. पत्र में छात्राओं ने लिखा था तीन माह बाद 13 अगस्त को तीनों बाबा से मिलकर खुद वापस आ जाएंगी. छात्राओं के परिजनों ने 14 मई को पुलिस को आवेदन दिया, पर नौ दिन बाद मामले की एफआईआर दर्ज की गई. एसएसपी ने संज्ञान लिया तब मामले को गंभीरता से लिया गया.

Next Article

Exit mobile version