BPSC री-एग्जाम को लेकर सख्त होंगे नियम, सेंटर से किसी को नहीं होगी बाहर जाने की अनुमति
Abhishek Banerjee : पश्चिम बंगाल के तृणमूल के अखिल भारतीय महासचिव अभिषेक बनर्जी (Abhishek Banerjee) इस बार लोकसभा चुनाव में डायमंड हार्बर सीट से चुनाव लड़ रहे हैं. शुक्रवार को अक्षय तृतीया के शुभ अवसर पर उन्होंने चुनाव लड़ने के लिए अपना नामांकन पत्र दाखिल किया. तृणमूल कमांडर ने कालीघाट स्थित अपने घर से पैदल चलकर अलीपुर ट्रेजरी बिल्डिंग में अपना नामांकन दाखिल किया. नामांकन दाखिल करने के बाद उन्होंने कहा, बंगाल को कलंकित करने के लिए बंगाल की जनता बीजेपी को जवाब देगी.
बंगाल को बदनाम करने वालों को 4 जून को मिलेगा करारा जवाब
तृणमूल के महासचिव व डायमंड हार्बर लोकसभा क्षेत्र से उम्मीदवार अभिषेक बनर्जी ने कहा, मैंने अपना नामांकन भरा है. लोगों के प्यार के लिए मैं कृतज्ञ हूं. हम जनता की सेवा के लिए काम कर रहे हैं. हम पूरी उम्मीद करते हैं कि जैसे लोगों ने हमेशा तृणमूल को समर्थन दिया है, वैसे ही इस बार भी देंगे. हमें उम्मीद है कि बंगाल को बदनाम करने वालों को 4 जून को करारा जवाब मिलेगा.
उत्तर कोलकाता से तृणमूल के सुदीप बनर्जी और भाजपा के तापस रॉय ने भी दाखिल किया नामांकन
अभिषेक बनर्जी के नामांकन जुलूस में सबसे आगे की कतार में तृणमूल नेता थे. शुक्रवार के जुलूस में कार्यकर्ता-समर्थक भी थे. इतना ही नहीं, सड़क के दोनों ओर उत्साही भीड़ भी उमड़ पड़ी. दूसरी ओर कोलकाता उत्तर से दो दावेदारों, तृणमूल के सुदीप बनर्जी और भाजपा के तापस रॉय ने भी अपना नामांकन दाखिल किया है. उन्होंने जेसोप बिल्डिंग में अपना नामांकन जमा किया. कोलकाता दक्षिण से भाजपा उम्मीदवार देबाश्री चौधरी ने भी शुक्रवार को अपना नामांकन दाखिल किया.
कलकता हाइकोर्ट : चुनाव के दिन अपने बूथ के 200 मीटर के दायरे में ही रहेंगे शुभेंदु
अभिषेक ने पहला लोकसभा चुनाव 2014 में डायमंड हार्बर सीट से लड़ा था
गौरतलब है कि दक्षिण 24 परगना के सभी उम्मीदवारों ने अलीपुर ट्रेजरी बिल्डिंग में आकर अपना नामांकन दाखिल किया. अभिषेक ने भी वहां अपना नामांकन दाखिल किया. अभिषेक बनर्जी ने पहला लोकसभा चुनाव 2014 में सौमेन मित्रा द्वारा खाली की गई डायमंड हार्बर सीट से लड़ा था. उस बार वे 71 हजार वोटों से जीते थे. 2019 में भी इस सीट पर तृणमूल के अखिल भारतीय महासचिव ने जीत हासिल की थी. उस बार उन्होंने 2014 की तुलना में अपनी जीत का अंतर तीन गुना कर लिया. अभिषेक 2024 में डायमंड हार्बर से उम्मीदवार हैं.प्रचार के दौरान उन्हें बार-बार यह कहते सुना गया है कि वह इस बार चार लाख से ज्यादा वोटों से जीतना चाहते हैं. इस बार बीजेपी ने डायमंड हार्बर लोकसभा सीट से अभिजीत दास (बॉबी) को उम्मीदवार बनाया है.