AAP: आम आदमी पार्टी के दिल्ली विधायक अमानतुल्ला खान के बेटे ने नोएडा में एक पेट्रोल पंप पर कर्मचारियों की पिटाई कर दी. एडीसीपी मनीष मिश्रा ने घटना को लेकर कहा कि हमें सूचना मिली कि आम आदमी पार्टी के दिल्ली विधायक अमानतुल्ला खान के बेटे ने पेट्रोल पंप पर कर्मचारियों के साथ मारपीट की है. उन्होंने कहा कि मामला दर्ज कर लिया गया है और कार्रवाई की जाएगी.