Ind vs Ban: बांग्लादेश के जबरा फैन टाइगर रॉबी के साथ हाथापाई की खबरें झूठी, पुलिस ने किया सच्चाई का खुलासा
भारत और बांग्लादेश के बीच चल रहे दूसरे टेस्ट मैच के दौरान बांग्लादेशी फैन टाइगर रॉबी की तबीयत बिगड़ गई, जिसके बाद उन्हें अस्पताल में भर्ती कराया गया. फिलहाल उनकी हालत स्थिर है.पुलिस ने पुष्टि की है कि उनके साथ कोई मारपीट नहीं हुई थी.
![an image](https://pkwp184.prabhatkhabar.com/wp-content/uploads/2024/09/The-news-of-scuffle-with-Bangladeshs-Jabra-fan-Tiger-Robbie-is-false-police-revealed-the-truth-1-1024x683.jpg)
Ind vs Ban: कानपुर के ग्रीन पार्क स्टेडियम में भारत और बांग्लादेश के बीच चल रहे दूसरे टेस्ट मैच के दौरान बांग्लादेश के जबरा फैन टाइगर रॉबी के साथ मारपीट की घटना सामने आई है. टाइगर ने आरोप लगाया कि पहले दिन लगभग 15 लोगों की भीड़ ने उन्हें बुरी तरह पीटा. हालांकि, मौके पर मौजूद यूपी पुलिस के एक अधिकारी ने टाइगर के इस दावे को खारिज किया.पुलिस का कहना है कि रॉबी डिहाइड्रेशन के कारण बेहोश हो गए थे, और उन पर कोई हमला नहीं हुआ था.
उसके बाद पुलिस कमिश्नरेट कानपुर नगर ने एक्स (ट्विटर) हैंडल पर लिखकर सूचना साझा की
“दिनांक 27.09.2024 को कानपुर के ग्रीन पार्क में भारत बांग्लादेश के बीच चल रहे क्रिकेट मैच के दौरान मीडिया सेंटर के सामने एक दर्शक जिनका नाम टाइगर बताया जा रहा है, उनकी तबियत अचानक से खराब हुई और वे वहीं अचानक से गिर गए,इसको देखते ही मौके पर उपस्थित पुलिसकर्मियों द्वारा वहां उपस्थित मेडिकल टीम के सहयोग से स्टेडियम में बने मेडिकल कैम्प में उपचार हेतु ले जाया गया। वहां उनका उपचार कराया गया वर्तमान में वह स्वस्थ और कुशल हैं.उनके साथ एक लाइजन ऑफिसर को भी लगाया गया है ताकि किसी भी असुविधा पर उन्हें तुरंत उपचार या अन्य सहयोग उपलब्ध कराया जा सके. उनके साथ मारपीट की घटना का होना नही पाया गया है “
बाइट-सहायक पुलिस आयुक्त श्री अभिषेक कुमार पाण्डेय
इधर, बांग्लादेशी फैन का भी बयान सामने आया है.उन्होंने कहा, “मेरी तबीयत खराब हो गई थी, जिसके बाद पुलिस ने मुझे अस्पताल में भर्ती कराया.”