न्यूजीलैंड के खिलाफ मुकाबले से पहले भारत को झटका, रोहित शर्मा चोटिल! प्रैक्टिस सेशन से भी रहे बाहर
Paris Olympics 2024 LIVE: पेरिस ओलंपिक 2024 का आज चौथा दिन है. आज मनु भाकर एक बार फिर कांस्य पदक मैच के लिए मैदान में उतरेगी. सभी भारतवासियों की नजर आज मुख्य तौर पर मनु भाकर और सरबजोत सिंह पर टिकी हुई है. मनु भाकर ने भारत को पेरिस ओलंपिक में पहला मेडल जिताया और अब उनसे भारत की उम्मीदें बढ़ गई है. वहीं आपकी जानकारी के लिए बता दें, तीसरे दिन भारत की झोली में एक भी पदक नहीं आया. जैसा की हमने मैच में देखा कि अर्जुन बाबूता पदक के बेहद करीब पहुंचकर भी चूक गए. वह 10 मीटर एयर राइफल इवेंट में चौथे स्थान पर रहे. वहीं, निशानेबाज मनु भाकर और सरबजोत सिंह की जोड़ी ने ब्रॉन्ज मेडल यानी शूट ऑफ के लिए क्वालीफाई किया. आज मनु भाकर और सरबजोत सिंह 10 मीटर एयर पिस्टल मिक्स्ड टीम के ब्रॉन्ज मेडल मैच खेलने उतरेगी. ये मुकाबला भारतीय समयानुसार दोपहर एक बजे शुरू होगा. वहीं, बैडमिंटन में सात्विकसाईराज रंकीरेड्डी-चिराग शेट्टी की जोड़ी ने तीसरे दिन क्वार्टर फाइनल में एंट्री कर ली. अब चौथे दिन भारतीय एथलीटों से पदक की उम्मीद है. चौथे दिन मेंस हॉकी टीम भी एक्शन में होगी, जहां उनका सामना आयरलैंड से होगा.