Junior Asia Cup Hockey: बुधवार को भारतीय हॉकी टीम ने ओमान के मस्कट में पुरुष जूनियर एशिया कप 2024 हॉकी के फाइनल में चिर प्रतिद्वंद्वी पाकिस्तान को 5-3 से हरा दिया. इसके साथ ही भारत ने रिकॉर्ड पांचवीं बार खिताब खिताब अपने नाम किया. अराइजीत सिंह हुंदल 4 गोल के साथ इस जीत के नायक रहे, जबकि दिलराज सिंह ने एक गोल दागा. पाकिस्तान के लिए सुफियान खान ने दो और हन्नान शाहिद ने एक गोल किया. पाकिस्तान ने खेल में शुरुआती बढ़त बना ली थी, लेकिन अराइजीत की बदौलत भारत ने एक मिनट के अंदर वापसी करते हुए स्कोर बराबर कर लिया. भारत ने एक समय 3-1 की बढ़त भी ले ली थी, लेकिन उनके विरोधियों ने भी शानदार वापसी करते हुए स्कोर 3-3 कर दिया. अराइजित ने फिर चौथे क्वार्टर में दो गोल किए और भारत को मैच में जीत दिला दी. भारत की इस शानदार जीत पर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने टीम को बधाई दी है.

Junior Asia Cup Hockey: PM नरेंद्र मोदी ने क्या कहा

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने एक्स पर लिखा, ‘हमें अपने हॉकी चैंपियन पर गर्व है. यह भारतीय हॉकी के लिए एक ऐतिहासिक क्षण है क्योंकि हमारी पुरुष जूनियर टीम ने जूनियर एशिया कप 2024 का खिताब जीत लिया है. उनके बेजोड़ कौशल, अटूट धैर्य और अविश्वसनीय टीमवर्क ने इस जीत को खेल के गौरव के इतिहास में दर्ज कर दिया है. युवा चैंपियन को बधाई और उनके भविष्य के प्रयासों के लिए शुभकामनाएं.’

Hockey: महाराष्ट्र को 12 गोल से हरा हाॅकी झारखंड सेमीफाइनल में

HIL : कल्पना सोरेन करेंगी महिला एचआइएल का उदघाटन

Junior Asia Cup Hockey: CM योगी आदित्यनाथ ने क्या कहा

योगी आदित्यनाथ ने एक्स पर लिखा, ‘चैंपियंस को बधाई… पुरुष जूनियर एशिया कप 2024 में पाकिस्तान को 5-3 से हराकर स्वर्णिम इतिहास रचने वाली भारतीय जूनियर हॉकी टीम को हार्दिक बधाई. आपकी इस ऐतिहासिक उपलब्धि पर सभी देशवासी गर्वित और हर्षित हैं. टीम इंडिया के सभी सदस्यों का अभिनंदन.
विजय का यह क्रम अनवरत जारी रहे, यही मंगलकामना है. जय हिंद!’

Junior Asia Cup Hockey: 5 महीनों में 3 एशियाई गोल्ड मेडल

भारतीय हॉकी टीम में अपने प्रदर्शन से इस साल को स्वर्णिम बना दिया है. टीम इंडिया ने पेरिस ओलंपिक 2024 में ऐतिहासिक कांस्य पदक जीता. इसके बाद 5 महीनों में 3 एशियाई गोल्ड मेडल पर कब्जा किया. भारतीय हॉकी टीम ने एशियाई पुरुष और महिला चैंपियंस ट्रॉफी में गोल्ड मेडल जीता. इसके बाद पुरुष जूनियर एशिया कप का खिताब भी अपने नाम कर लिया. हॉकी इंडिया के पदाधिकारी टीम के इस शानदार प्रदर्शन से गदगद हैं.