IND vs ENG: भारत के छक्कों के वर्ल्ड रिकॉर्ड के पीछे क्या है राज, राहुल द्रविड़ ने दिया मजेदार जवाब
IND vs ENG: भारत और इंग्लैंड के बीच खेले गए पांच मैचों की टेस्ट सीरीज में कई रिकॉर्ड बनें. इस सीरीज में छक्कों का भी वर्ल्ड रिकॉर्ड टूट गया. भारत के मुख्य कोच राहुल द्रविड़ से जब इस बारे में पूछा गया तो उन्होंने बड़ा ही मजेदार जवाब दिया.
![an image](https://pkwp184.prabhatkhabar.com/wp-content/uploads/2024/01/rahul-dravid-rohit-sharma-1024x569.jpg)
IND vs ENG: हाल ही में खत्म हुआ भारत और इंग्लैंड का टेस्ट सीरीज कई मायनों में यादगार बन गया. इस टेस्ट सीरीज में कई रिकॉर्ड बनें और कई वर्ल्ड रिकॉर्ड टूटे. इस सीरीज में छक्कों का भी एक वर्ल्ड रिकॉर्ड बना. पांच मैचों की इस टेस्ट सीरीज में दोनों टीमों की ओर से कुल 102 छक्के लगाए गए. यह अब तक खेले गए किसी भी टेस्ट सीरीज में सबसे ज्यादा हैं. रोहित शर्मा एंड कंपनी ने उनमें से 72 छक्के लगाए, जबकि मेहमान इंग्लैंड ने शेष 30 छक्के लगाए. भारत की ओर से युवा सलामी बल्लेबाज यशस्वी जायसवाल ने अकेले 29 छक्के लगाए. उन्होंने एक टेस्ट सीरीज में सबसे ज्यादा छक्के लगाने का रोहित का विश्व रिकॉर्ड भी तोड़ दिया. जायसवाल ने इस सीरीज में दो दोहरे शतक जड़े.
IND vs ENG: जायसवाल ने की गावस्कर की बराबरी
यशस्वी जायसवाल हर मैच में बल्ले से आग उगलते रहे. उन्होंने पूरी सीरीज में 700 से अधिक रन बनाए. जायसवाल, सुनील गावस्कर के बाद एक टेस्ट सीरीज में 700 से ज्यादा रन बनाने वाले दूसरे भारतीय बल्लेबाज बन गए. मुख्य कोच राहुल द्रविड़ से जब छक्कों के बारे में सवाल पूछा गया तो उन्होंने बड़ा ही मजेदार जवाब दिया. उन्होंने कहा कि मैं बस टीम को अपनी बल्लेबाजी के वीडियो दिखा रहा था, यार. तो वे अब छक्के मार रहे हैं. बता दें कि टेस्ट क्रिकेट खेलते हुए द्रविड़ शायद ही हवा में कोई शॉट खेलते थे.
IND vs ENG: द्रविड़ ने रोहित की जमकर की तारीफ
द्रविड़ ने आगे कहा कि यह देखना (छक्का लगते देखना) अविश्वसनीय है और यह खेल का एक पहलू है जो एक अलग स्तर पर है. हमें रोहित शर्मा मिला है जो भारत का अब तक का सबसे महान छक्का लगाने वाला खिलाड़ी है. उसकी छक्का मारने की शक्ति, कौशल और क्षमता अभूतपूर्व है. हर बार जब वह गेंद को मारता है, तो ऐसा लगता है कि वह बाहर चली गई है. यह आश्चर्यजनक है.’
IND vs ENG: जायसवाल रहे टॉप स्कोरर
सीरीज की बात करें तो पहला टेस्ट मैच हारने के बाद भारत ने लगातार चार मुकाबले शानदार तरीके से जीते. इस जीत के साथ भारत 112 साल बाद पहला गेम हारने के बाद 4-1 से जीत दर्ज करने वाली पहली टीम बन गई है. इससे पहले इंग्लैंड 1912 में ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ एशेज सीरीज में ऐसा करने वाली टीम थी. जयसवाल ने 9 पारियों में कुल 712 रन बनाकर स्कोरर चार्ट में शीर्ष स्थान हासिल किया.
IND vs ENG: अश्विन ने पूरा किया अपना 500 टेस्ट विकेट
जायसवाल का औसत 89 का रहा. बता दें कि सीरीज में दूसरे सबसे ज्यादा रन बनाने वाले बल्लेबाज शुभमन गिल थे, जिनका अंतर जायसवाल से 260 रन था. गेंदबाजी में रविचंद्रन अश्विन ने 24.81 की औसत से 26 विकेट लिए. इसी सीरीज में अश्विन ने अपना 500 टेस्ट विकेट हासिल किया. उन्होंने अपना 100वां टेस्ट मैच भी इसी सीरीज के आखिरी मुकाबले में खेला.