टीम इंडिया के स्पिनर युजवेंद्र चहल (Yuzvendra Chahal) की पत्नी धनाश्री वर्मा (Dhanashree Verma Chahal) का एक नया डांस वीडियो इस समय सोशल मीडिया पर तहलका मचा रहा है. धनाश्री ने बॉलीवुड अभिनेता इमरान हाशमी (Emraan Hashmi) के फेमस गाने ’लुट गए तेरे प्यार में’ पर जबर्दस्त डांस किया है. धनाश्री के नये वीडियो को फैन्स काफी पसंद भी कर रहे हैं.

वीडियो की शुरुआत में धनाश्री इमरान के गाने पर डांस करती नजर आ रही हैं, उसके बाद उन्होंने झट से अपना लुक चेंज किया और ‘ओए होए होए’ पर हिप हॉप डांस करने लगीं. धनाश्री के इस अंदाज को फैन्स काफी पंसद कर रहे हैं.

पत्नी के डांस पर बोल्ड हुए चहल

धनाश्री के नये डांस वीडियो को फैन्स का प्यार तो मिल ही रहा है, लेकिन खास बात है कि उनके क्रिकेटर पति चहल भी वीडियो काफी पसंद आया है. चहल ने कमेंट में दिल और प्यार का इमोजी शेयर किया है.

Also Read: एबी डिविलियर्स की वाइफ ने शेयर की वामिका और अपनी बेटी की अनदेखी तसवीरें, अनुष्का का आया प्यारा मैसेज

महज 6 घंटे में लाखों लोगों ने देख लिया वीडियो

धनाश्री वर्मा के नये वीडियो को तेजी से देखा जा रहा है. पोस्ट करने के केवल 6 घंटे के अंदर ही 32 लाख से अधिक लोगों ने वीडियो को देख लिया और लाइक कमेंट्स किया.

धनाश्री के इंस्टाग्राम में 4 मिलियन फॉलोअर्स

धनाश्री वर्मा सोशल मीडिया में बहुत एक्टिव रहती हैं. इंस्टाग्राम पर उनके फॉलोअर्स की संख्या बढ़कर 4 मिलियन हो गयी है. 4 मिलियन होने पर धनाश्री ने जश्न मनाते हुए अपनी एक तसवीर भी शेयर की है. जिसमें धनाश्री आरसीबी की जर्सी पहने हुई दिख रही हैं. मालूम हो धनाश्री एक मशहूर कोरियोग्राफर और यूट्यूबर हैं. इसके अलावा वो एक डेंटिस्ट भी हैं.