साल 2020 भले ही कोरोना वायरस के नाम रहा हो और कई महत्वपूर्ण खेल आयोजनों पर प्रतिबंध लगा रहा हो, लेकिन कई खिलाड़ी इस वर्ष भी चर्चा में रहे और लोगों का खूब मनोरंजन किया. लॉकडाउन के दौरान कई खिलाड़ी सोशल मीडिया में खूब सक्रिय रहे और लोगों से संपर्क साधे रखा.

महेंद्र सिंह धौनी : महेंद्र सिंह धौनी एक ऐसे खिलाड़ी हैं जिनकी चर्चा साल 2020 में खूब हुई. 15 अगस्त 2020 को महेंद्र सिंह धौनी ने क्रिकेट से संन्यास की घोषणा कर दी थी, हालांकि उन्होंने ये कहा था कि वे आईपीएल खेलते रहेंगे. धौनी ने जिस अंदाज में रिटायरमेंट की घोषणा की वह खासा चर्चित रहा था.

साल 2020 में कायम रहा इन क्रिकेटर्स का जलवा, धौनी के संन्यास की घोषणा तो, विराट की कमाई की खूब हुई चर्चा 6

विराट कोहली : विराट कोहली इस बार अपने खेल से ज्यादा इसलिए चर्चा में रहे क्योंकि वे पापा बनने वाले हैं. साथ ही सबसे ज्यादा कमाई करने वालों की लिस्ट में भी कोहली सबसे ऊपर रहे. उनकी कमाई 2.6 करोड़ डॉलर है.

साल 2020 में कायम रहा इन क्रिकेटर्स का जलवा, धौनी के संन्यास की घोषणा तो, विराट की कमाई की खूब हुई चर्चा 7

रोहित शर्मा : रोहित शर्मा ने एक बार फिर मुंबई इंडियंस को आईपीएल का विजेता बनवाया और अपना नाम सफल कप्तानों की लिस्ट में शामिल कर लिया है. हालांकि रोहित शर्मा और विराट कोहली की कप्तानी की तुलना किये जाने को लेकर भी रोहित खूब चर्चा में रहे.

साल 2020 में कायम रहा इन क्रिकेटर्स का जलवा, धौनी के संन्यास की घोषणा तो, विराट की कमाई की खूब हुई चर्चा 8

हार्दिक पांड्‌या : हार्दिक पांड्‌या अभी आस्ट्रेलिया दौरे पर हैं और वहां वे अच्छा प्रदर्शन कर रहे हैं. लेकिन इस साल हार्दिक पांड्‌या अपनी शादी को लेकर भी चर्चा में रहे. उन्होंने एक्ट्रेस नताशा से शादी और एक बेटे के पापा भी बने हैं.

साल 2020 में कायम रहा इन क्रिकेटर्स का जलवा, धौनी के संन्यास की घोषणा तो, विराट की कमाई की खूब हुई चर्चा 9
Also Read: पैटरनिटी लीव पर भारत लौटे विराट कोहली, जनवरी में बनेंगे पापा, टीम से मिलकर बढ़ाया उत्साह

शुभमन गिल : आईपीएल में अपने प्रदर्शन को लेकर शुभमन गिल खूब चर्चा में रहे और उनका सलेक्शन आस्ट्रेलिया दौरे पर गयी टीम में भी हुआ. अब उम्मीद की जा रही है कि दूसरे टेस्ट मैच में शुभमन‌ गिल डेब्यू करेंगे.

साल 2020 में कायम रहा इन क्रिकेटर्स का जलवा, धौनी के संन्यास की घोषणा तो, विराट की कमाई की खूब हुई चर्चा 10

Posted By : Rajneesh Anand