World Test Championship Points Table: इंग्‍लैंड और ऑस्‍ट्रेलिया के बीच हाल ही में खेली गई पांच टेस्‍ट मैचों की एशेज सीरीज 2-2 की बराबरी पर समाप्‍त हुई, जिससे पिछली बार की चैंपियन होने के कारण ऑस्ट्रेलिया ने ट्रॉफी को अपने पास बरकरार रखा. लेकिन अब दोनों टीमों को वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप प्वॉइंट्स टेबल में बड़ा झटका लगा है. दरअसल, बेन स्टोक्स की अगुवाई वाली इंग्लैंड के 19 प्वॉइंट्स कटे. जबकि ऑस्ट्रेलियाई टीम को 10 प्वॉइंट्स का नुकसान हुआ है. सिर्फ प्वॉइंट्स का झटका नहीं, बल्कि जीत प्रतिशत भी बुरी तरह से गिर गया है. साथ ही दोनों टीमों पर मैच फीस का फाइन भी लगाया गया है. लेकिन क्या आप जानते हैं आईसीसी ने क्यों दोनों टीमों को ये कड़ी सजा सुनाई है? तो चलिए हम आपको बताते हैं.

स्‍लो ओवर रेट के कारण कटे इंग्‍लैंड के WTC प्वॉइंट्स, ऑस्‍ट्रेलिया को भी नुकसान

आईसीसी ने इंग्लैंड और ऑस्ट्रेलिया के वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप के तहत प्वॉइंट्स काट दिए हैं. आईसीसी ने कहा है कि एशेज सीरीज के दौरान स्‍लो ओव रेट को कम करने के कारण उन पर जुर्माना लगाया गया है. नए नियमों के तहत इंग्‍लैंड पर मैच फीस का 5 प्रतिशत जुर्माना और प्रत्येक ओवर कम के लिए एक डब्ल्यूटीसी प्वॉइंट्स का जुर्माना लगाया गया है. दरअसल, वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप में मैच जीतने पर टीम को 12 प्वॉइंट्स मिलते हैं, जबकि ड्रॉ होने पर दोनों टीमों को 4-4 प्वॉइंट्स दिए जाते हैं. इसके अलावा एक दिन में 90 ओवर गेंदबाजी करनी होती है. अगर ऐसा करने में टीम नाकाम रहती है तो वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप प्वॉइंट्स टेबल से प्वाइंट्स काट लिए जाते हैं.

जिसके तहत बेन स्टोक्स की टीम पर पहले टेस्ट मैच में 10 फीसदी फाइनल लगाया गया. जबकि 2 प्वॉइंट्स काटे गए. इसके बाद दूसरे टेस्ट मैच में इंग्लैंड टीम के 9 प्वॉइंट्स कटे. इंग्लैंड ने एशेज 2023 में 28 प्वॉइंट्स कमाए, लेकिन 19 प्वाइंट्स काट लिए गए. इस तरह इंग्लैंड के खाते में महज 9 प्वॉइंट्स आए.

इंग्‍लैंड टीम के लगभग हर मैच के बाद कटे प्वॉइंट्स

इंग्लैंड ने एजबेस्टन में पहले टेस्ट में दो, लॉर्ड्स में दूसरे टेस्ट में नौ, ओल्ड ट्रैफर्ड में चौथे टेस्ट में तीन और ओवल में आखिरी और अंतिम टेस्ट में पांच ओवर कम फेंके. ऑस्ट्रेलिया को मैनचेस्टर चौथे टेस्ट में 10 ओवरों के लिए मैच फीस का 50 प्रतिशत जुर्माना लगाया गया. इंग्लैंड पर पहले दो और आखिरी दो टेस्ट में स्‍लो ओवर रेट के लिए पहले टेस्ट के लिए 10 प्रतिशत, दूसरे के लिए 45 प्रतिशत, चौथे के लिए 15 प्रतिशत और पांचवें मैच फीस के लिए 25 प्रतिशत जुर्माना लगाया गया है. नए नियमों के अनुसार पहले टेस्ट में धीमी ओवर गति के लिए इंग्लैंड को दो अंक दिए गए थे, जिन्हें विश्व टेस्ट चैम्पियनशिप के तीसरे संस्करण की शुरुआत से लागू किया गया था.

WTC प्वाइंट्स टेबल में टीम इंडिया कहां है?

अब इंग्लैंड वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप प्वॉइंट्स टेबल में पाचवें नंबर पर है. वहीं, ऑस्ट्रेलिया की बात करें तो इस टीम ने एशेज 2023 से ओवरऑल 12 प्वॉइंट्स जोड़े. ऑस्ट्रेलिया ने 28 प्वॉइंट्स कमाए, लेकिन 10 प्वॉइंट्स कटे. इस तरह ऑस्ट्रेलिया को 18 प्वॉइंट्स का फायदा हुआ है. वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप प्वॉइंट्स टेबल में फिलहाल बाबर आजम की अगुवाई वाली पाकिस्तान टीम टॉप पर काबिज है. जबकि टीम इंडिया दूसरे नंबर पर काबिज है.

ऑस्ट्रेलिया ने एशेज ट्रॉफी पर कब्जा बरकरार रखा

गौरतलब है कि ऑस्ट्रेलियाई टीम ने 2-2 से सीरीज के बराबर रहने के बावजूद एशेज पर कब्जा बरकरार रखा. दोनों देशों के बीच पिछली एशेज सीरीज में ऑस्ट्रेलिया ने 4-0 से जीत हासिल की थी. ऐसे में डिफेंडिंग चैम्पियन होने के चलते एशेज ट्रॉफी कंगारू टीम के पास अब रहेगी. ऑस्ट्रेलियाई टीम ने लगातार चौथी बार एशेज ट्रॉफी अपने पास रखी है. 2017-18 की सीरीज में ऑस्ट्रेलिया ने 4-0 से जीत हासिल कर एशेज पर कब्जा किया था. फिर 2019 की सीरीज 2-2 से बराबरी पर रही जिसके कारण एशेज ट्रॉफी ऑस्ट्रेलिया के पास ही रहा. इसके बाद 2021-22 में ऑस्ट्रेलिया ने 4-0 से एशेज सीरीज में जीत हासिल की.

स्टुअर्ट ब्रॉड ने क्रिकेट को कहा अलविदा

वहीं दाएं हाथ के तेज गेंदबाज स्टुअर्ट ब्रॉड ने टेस्ट मैचों में 604 विकेट्स के साथ विदाई ली. ब्रॉड ने साल 2007 श्रीलंका के खिलाफ मैच से अपना टेस्ट डेब्यू किया था. वह टेस्ट क्रिकेट में सबसे ज्यादा मैच खेलने के मामले में सच‍िन तेंदुलकर (200), जेम्स एंडरसन (183*), रिकी पोंट‍िंग (182), स्टीव वॉ (168) के बाद छठे नंबर पर हैं. ब्रॉड ने 167 टेस्ट में 604, 121 वनडे इंटरनेशनल में 178 और 56 टी20 इंटरनेशनल में 65 विकेट लिए.

Also Read: IND vs WI T20: वेस्टइंडीज के इन 5 बल्लेबाजों से टीम इंडिया को रहना होगा सावधान, अपने दम पर पलट सकते हैं मैच