सैलरी 75 लाख, रन 190; जानिए बॉर्डर गावस्कर में कितने का पड़ा कोहली का 1 रन
वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप 2023 का फाइनल मुकाबला लंदन के द ओवल मैदान पर खेला जा रहा है. दोनों टीमों के बीच यह मुकाबला काफी कांटे की होने की उम्मीद है. हालांकि भारतीय टीम के कप्तान रोहित शर्मा ने सभी को चौंकाते हुए प्लेइंग 11 दुनिया के नंबर 1 और भारत के दिग्गज स्पिनर आर अश्विन को टीम में नहीं रखा है. अश्विन को ओवल की पिच और कंडीशंस को देखते हुए टीम में शामिल नहीं किया गया है. यह पहली बार नहीं है जब इंग्लैंड में अश्विन को भारतीय टीम ने नहीं रखा गया है. इससे पहले भी इंग्लैंड दौरे पर भी अश्विन को टीम से बाहर बैठना पड़ा है.
क्यों अश्विन को टीम में नहीं मिली जगह
भारतीय टीम के कप्तान रोहित शर्मा ने अश्विन क टीम में नहीं शामिल करने को लेकर बड़ा बयान दिया है. रोहित ने कहा कि ‘ यह हमेशा कठिन होता है (अश्विन को बाहर रखना), वह इतने सालों में हमारे लिए मैच विजेता रहा है. लेकिन आपको वो चीजें करनी होती हैं जो टीम के लिए जरूरी होती हैं और आखिरकार हम उस फैसले के साथ आए.
वहीं रोहित ने रहाणे को टीम में शामिल करने को लेकर कहा कि ‘वह काफी अनुभव लेकर आया है, उसने 80 से ज्यादा टेस्ट मैच खेले हैं और उसने टीम के लिए अच्छा प्रदर्शन किया है. वह कुछ समय से बाहर है लेकिन मुझे लगता है कि उसके पास जो अनुभव है उससे वह सब कुछ बदल सकता है.
भारत और ऑस्ट्रेलिया की प्लेइंग 11
भारत – रोहित शर्मा (कप्तान), शुभमन गिल, चेतेश्वर पुजारा, विराट कोहली, अजिंक्य रहाणे, श्रीकर भरत (विकेटकीपर), रवींद्र जडेजा, शार्दुल ठाकुर, उमेश यादव, मोहम्मद शमी, मोहम्मद सिराज.
ऑस्ट्रेलिया – डेविड वार्नर, उस्मान ख्वाजा, मार्नस लेबुस्चगने, स्टीवन स्मिथ, ट्रैविस हेड, कैमरन ग्रीन, एलेक्स केरी (विकेटकीपर), पैट कमिंस (कप्तान), मिशेल स्टार्क, नाथन लियोन, स्कॉट बोलैंड
Also Read: IND Vs AUS WTC Final LIVE Score: ऑस्ट्रेलिया को लगा पहला झटका, उस्मान ख्वाजा आउट, AUS 55/1 (16.2)