सैलरी 75 लाख, रन 190; जानिए बॉर्डर गावस्कर में कितने का पड़ा कोहली का 1 रन
भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिफ का फाइनल मुकाबला इंग्लैंड के द ओवल में खेला जा रहा है. इस मुकाबले में भारत के स्टार बल्लेबाज और टीम इंडिया में 15 महीने के बाद वापसी करने वाले अजिंक्य रहाणे ने कमाल की पारी खेलते हुए 89 रन बनाए. रहाणे इस मैच में उस वक्त बैटिंग के लिए उतरे थे जब टीम इंडिया अपने तीन विकेट 50 रन पर खो चुकी थी. रहाणे ने यहां से पारी को संभालते हुए भारत को खिताबी मुकाबले में वापस ला दिया और अपने टेस्ट करियर में 5 हजार रन भी पूरे कर लिए.
15 महीने बाद की धमाकेदार वापसी
ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप फाइनल में अंजिक्य रहाणे ने कमाल की पारी खेली. अंजिक्य रहाणे ने खिताबी मुकाबले में 129 गेंदों पर 89 रन बनाए. उन्होंने अपनी पारी में 11 चौके और 1 छक्का लगाया. इस कमाल की पारी के साथ ही रहाणे ने अपने टेस्ट करियर में 5 हजार रन भी पूरे कर लिए. रहाणे जिस अंदाज में वापसी की है. उन्होंने अपने ऊपर हो रहे सभी आलोचनाओं को करारा जवाब दिया है.
296 रनों पर सिमटी भारतीय पारी
भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच ICC वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप 2023 का फाइनल मुकाबला खेला जा रहा है. ऑस्ट्रेलिया ने पहली पारी में ऑलआउट होने तक 469 रन बनाए. वहीं इसके जवाब में भारत की पहली पारी 296 रनों पर सिमट गई. भारत की ओर से अजिंक्य रहाणे ने 89 और शार्दुल ठाकुर ने 51 रनों की अर्धशतकीय पारी खेली. अब ऑस्ट्रेलिया के पास पहली पारी के आधार पर 173 रनों की बढ़त है. ऐसे में टीम इंडिया को अगर यह मुकाबला अपने नाम करना है तो दूसरी पारी में कंगारू टीम को जल्द से जल्द समेटना होगा. अगर भारतीय टीम कंगारूओं को जल्द से जल्द आउट कर देती है तो टीम इंडिया के पास टारगेट हासिल करने के लिए भी पर्याप्त समय रहेगा.