सैलरी 75 लाख, रन 190; जानिए बॉर्डर गावस्कर में कितने का पड़ा कोहली का 1 रन
WTC Final 2021: टीम इंडिया को वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप के फाइनल में न्यूजीलैंड से हार का मुंह देखना पड़ा है. वहीं वर्ल्ड टेस्ट चैंपिशनशिप का खिताब जतीने के बाद न्यूजीलैंड की टीम वापस अपने देश पहुंच गई है. इसकी जानकारी खुद न्यूजीलैंड क्रिकेट टीम के ऑफिशियल ट्विटर हैंडल से दी गयी है. बैल्ककैप्स ने ट्वीटर एक तस्वीर पोस्ट की गई है जिसमें खिलाड़ी एयरपोर्ट से बाहर जाते हुए दिख रहे हैं. इस दौरान WTC खिताब का गदा एक खिलाड़ी के कंधे पर नजर आ रहा है.
Home 📍#WTC21 pic.twitter.com/795ZztIUMx
— BLACKCAPS (@BLACKCAPS) June 25, 2021
ICC ने जीत पर न्यूजीलैंड को बधाई दी
ICC ने शुक्रवार को रोमांचक फाइनल में भारत को हराकर पहले WTC का खिताब जीतने पर न्यूजीलैंड को बधाई दी. यह न्यूजीलैंड के लिए साल 2000 के आइसीसी की पहली बड़ी ट्रॉफी है. टीम इससे पहले 2015 और 2019 में लगातार दो बार एकदिवसीय विश्व कप फाइनल में पहुंची थी. न्यूजीलैंड ने करीबी मुकाबले में भारतीय टीम की दूसरी पारी को 170 रन पर समेट दिया. टीम को इसके बाद दूसरी पारी में जीत के लिए 139 रन का लक्ष्य मिला जिसे उसने दो विकेट खोकर हासिल कर लिया.
Also Read: जीत के जश्न में कीवी फैंस भूल गए सारी मर्यादा, मैदान पर शर्टलेस होने पर न्यूजीलैंड के खिलाड़ी ने अब मांगी माफी
‘द हंड्रेड’ के लिए ब्रिटेन में ही रुकेंगे विलियमसन
आइसीसी के कार्यवाहक सीइओ ज्योफ एलार्डिस ने कहा: मैं पहले विश्व टेस्ट चैंपियन ब्लैक कैप्स (न्यूजीलैंड क्रिकेट टीम) को बधाई देना चाहता हूं, जिन्होंने दुनिया की सर्वश्रेष्ठ टेस्ट टीम बनने के लिए शानदार कौशल और जज्बा दिखाया. वहीं विलियमसन स्वदेश में जश्न में शामिल नहीं हो सकेंगे, क्योंकि ‘द हंड्रेड’ खेलने के लिए वह ब्रिटेन में ही रुकेंगे. 21 जुलाई से शुरू हो रहे टूर्नामेंट में वह बर्मिंघम फिनिक्स का हिस्सा हैं . डेवोन कोंवे, काइल जैमीसन और कोलिन डि ग्रांडहोमे भी इस टी-20 टूर्नामेंट में खेलने के लिए इंग्लैंड में ही रुकेंगे.
रात भर मना जश्न
दो साल कड़ी मेहनत करने के बाद भारत को हराकर विश्व टेस्ट चैंपियन बनी न्यूजीलैंड टीम ने स्वदेश रवाना होने से पहले यहां रात भर जमकर जश्न मनाया. न्यूजीलैंड टीम ने टेस्ट चैंपियनशिप गदा को ‘माइकल मेसन’ नाम भी दे दिया. मेसन न्यूजीलैंड के पूर्व तेज गेंदबाज हैं, जो एक ही टेस्ट खेले हैं. कप्तान केन विलियमसन ने ‘स्टफ डॉट कॉम डॉट न्यूजीलैंड’ से कहा : यह शानदार रात थी. इतने शानदार मैच के बाद यह बनता था. दो साल की कड़ी मेहनत के बाद यह अद्भुत क्षण आया था.