WTC Final 2023 Date: ICC ने वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप 2021-23 फाइनल की आधिकारिक तारीखों एलान कर दिया है. आईसीसी विश्व टेस्ट चैंपियनशिप के दूसरे संस्करण का फाइनल इस साल द ओवल, लंदन में 7 से 11 जून तक खेला जाएगा. फाइनल मैच के लिए रिजर्व डे (12 जून) भी रखा गया है. बता दें कि न्यूजीलैंड ने साउथेम्प्टन में 2021 के फाइनल में भारत को आठ विकेट से हराकर उद्घाटन संस्करण जीता था.

भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच हो सकता है फाइनल

गौरतलब है कि ऑस्ट्रेलिया 75.56 अंक प्रतिशत के साथ चल रहे चक्र के लिए नौ-टीमों की अंक तालिका में शीर्ष में है. ऑस्ट्रेलिया के बाद भारत 58.93 अंक प्रतिशत के साथ दूसरे पायदान पर है. ऐसे में दोनों टीमों के बीच वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप 2023 का फाइनल खेला जा सकता है. बता दें कि दोनों टीमें 9 फरवरी से नागपुर में शुरू होने वाली चार मैचों की टेस्ट सीरीज में आमने-सामने होंगी और इस सीरीज का परिणाम वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप की दो फाइनलिस्ट टीम चुनने में महत्वपूर्ण होगा.


भारत-ऑस्ट्रेलिया सीरीज के परिणामों पर भी निर्भर श्रीलंका और दक्षिण अफ्रीका

वहीं श्रीलंका (53.33%) और दक्षिण अफ्रीका (48.72%) क्रमशः तीसरे और चौथे स्थान पर हैं. इन दोनों टीमों की फाइनल में पहुंचने के लिए अपने परिणामों के साथ-साथ भारत और ऑस्ट्रेलिया सीरीज के परिणामों पर भी निर्भरता रहेगी. इन दोनों टीमों के पास एक मौका है. श्रीलंका को न्यूजीलैंड के खिलाफ दो टेस्ट मैचों की सीरीज खेलनी है, वहीं दक्षिण अफ्रीका की टीम वेस्टइंडीज के खिलाफ दो मैचों की घरेलू सीरीज खेलेगी.

Also Read: IND vs AUS: सौरव गांगुली ने इस बल्लेबाज को दी चेतावनी, कहा- ‘उन्हें अपना सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन करने की जरूरत’
भारत बनाम ऑस्ट्रेलिया टेस्ट सीरीज शेड्यूल

  • भारत बनाम ऑस्ट्रेलिया (पहला टेस्ट) – नागपुर, भारत, 9-13 फरवरी

  • भारत बनाम ऑस्ट्रेलिया (दूसरा टेस्ट) – दिल्ली, भारत, 17-21 फरवरी

  • भारत बनाम ऑस्ट्रेलिया (तीसरा टेस्ट) – धर्मशाला, भारत, 1-5 मार्च

  • भारत बनाम ऑस्ट्रेलिया (चौथा टेस्ट) – अहमदाबाद, भारत, 9-13 मार्च

दक्षिण अफ्रीका बनाम वेस्ट इंडीज सीरीज

  • दक्षिण अफ्रीका बनाम वेस्टइंडीज (पहला टेस्ट) – सेंचुरियन, दक्षिण अफ्रीका, 28 फरवरी-4 मार्च

  • दक्षिण अफ्रीका बनाम वेस्ट इंडीज (दूसरा टेस्ट) – जोहान्सबर्ग, दक्षिण अफ्रीका, 8-12 मार्च

न्यूजीलैंड बनाम श्रीलंका सीरीज

  • न्यूजीलैंड बनाम श्रीलंका (पहला टेस्ट) – क्राइस्टचर्च, न्यूजीलैंड, 9-13 मार्च

  • न्यूजीलैंड बनाम श्रीलंका (दूसरा टेस्ट) – वेलिंगटन, न्यूजीलैंड, 17-21 मार्च