WPL 2024: आरसीबी ने टॉस जीतकर किया बल्लेबाजी का फैसला, देखें दोनों टीमों की प्लेइंग XI
WPL 2024: महिला प्रीमियर लीग 2024 के एलिमिनेटर मुकाबले में स्मृति मंधाना की रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी का फैसला किया है. मुंबई इंडियंस की टीम पहले बल्लेबाजी करेगी. मैच जीतने वाली टीम फाइनल में प्रवेश करेगी और हारने वाली बाहर हो जाएगी.
![an image](https://pkwp184.prabhatkhabar.com/wp-content/uploads/2024/03/GIt2Kg6WMAAMb8I-1024x683.jpg)
WPL 2024: दिल्ली के अरुण जेटली स्टेडियम में महिला प्रीमियार लीग 2024 का एलिमिनेटर मुकाबला खेला जा रहा है. रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर ने मुंबई इंडयंस के खिलाफ टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी का फैसला किया है. आज जो भी टीम जीतेगी उसे फाइनल का टिकट मिलेगा. फाइनल में उस टीम को दिल्ली कैपिटल्स से भिड़ना होगा. आरसीबी की कप्तानी स्मृति मंधाना कर रही है, जबकि हरमनप्रीत कौर के हाथों में मुंबई इंडियंस की बागडोर है. हरमनप्रीत ने पिछले सीजन में अपनी टीम को चैंपियन बनाया था और वह लगातार दूसरी बार फाइनल में पहुंचकर इतिहास रचना चाहेगी. पिछले सीजन में मुंबई इंडियंस ने दिल्ली कैपिटल्स को हराकर ही खिताब जीता था.
WPL 2024: स्मृति मंधाना ने कही यह बात
टॉस जीतने के बाद आरसीबी की कप्तान स्मृति मंधाना ने कहा कि हम पहले बल्लेबाजी करना चाहेंगे. यह एलिमिनेटर मुकाबला है और बेहद अहम है. बोर्ड पर रन निश्चित रूप से मायने रखेंगे. इस विकेट पर तीन मैच खेले जा चुके हैं, उम्मीद है कि दूसरी पारी में उनकी शुरुआत धीमी रहेगी. हमने अपनी टीम में कोई बदलाव नहीं किया है. पूरे टूर्नामेंट के दौरान काफी उतार-चढ़ाव देखने को मिले. हमारा ध्यान केवल आज के अहम मुकाबले पर है. हम पिछले मैच से काफी सकारात्मक बातें सीखकर आए हैं. आज अच्छा क्रिकेट खेलना महत्वपूर्ण है, हम अच्छी तरह से तैयार हैं.
WPL 2024: हरमनप्रीत कौर ने कही यह बात
मुंबई इंडियंस की कप्तान हरमनप्रीत कौर ने कहा हम बहुत भ्रमित थे. हम पहले बल्लेबाजी करना भी चाह रहे थे. यास्तिका भाटिया आज वापस आ गई है, बाला को बाहर जाना पड़ा है. पिछली बार जब हमने पहले बल्लेबाजी की थी तो हमारे पास अच्छा पावरप्ले था. उसके बाद हम आगे नहीं बढ़े. हमने बहुत कुछ सीखा है. यहां तक कि गेंदबाजी भी टुकड़ों में अच्छी रही. आज एक नया दिन है. उम्मीद है कि हम वही करेंगे जो हम करने की उम्मीद कर रहे हैं. वर्तमान में रहना बहुत महत्वपूर्ण है. आज का खेल महत्वपूर्ण है और हम अपना शत प्रतिशत देना चाहते हैं.
WPL 2024: दोनों टीमों की प्लेइंग XI
मुंबई इंडियंस महिला : हेले मैथ्यूज, यास्तिका भाटिया (विकेटकीपर), नेट साइवर-ब्रंट, हरमनप्रीत कौर (कप्तान), अमेलिया केर, अमनजोत कौर, पूजा वस्त्राकर, एस सजना, हुमैरा काजी, शबनीम इस्माइल, सैका इशाक.
रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर महिला : स्मृति मंधाना (कप्तान), सोफी मोलिनेक्स, एलिसे पेरी, सोफी डिवाइन, ऋचा घोष (विकेटकीपर), जॉर्जिया वेयरहैम, दिशा कसाट, श्रेयंका पाटिल, आशा शोभना, श्रद्धा पोखरकर, रेणुका ठाकुर सिंह.
WPL 2024: हारने वाली टीम होगी बाहर
आज का एलिमिनेटर मुकाबला दिल्ली में पिच नंबर तीन पर खेला जा रहा है. इस पिच पर पहले हुए मुकाबलों में काफी रन बने हैं. आज भी एक हाई स्कोरिंग मैच की उम्मीद की जा रही है. इस पिच पर देखा गया है कि बल्लेबाज आसानी से बाउंड्री लगा रहे हैं. इस पिच पर 54 फीसदी से अधिक विकेट बोल्ड के रूप में मिले हैं. इससे पता चलता है कि गेंदबाजों को भी पिच से मदद मिलती है. इस विकेट पर थोड़ा अतिरिक्त उछाल होगा, जिससे तेज गेंदबाजों को फायदा मिल सकता है. मुंबई प्लेऑफ में पहुंचने वाली पहली टीम थी लेकिन तालिका में टॉप पर रहने में असफल रही. आज उसके पास आखिरी मौका होगा.