सैलरी 75 लाख, रन 190; जानिए बॉर्डर गावस्कर में कितने का पड़ा कोहली का 1 रन
WPL 2024: महिला प्रीमियर लीग 2024 में रविवार को गुजरात जायंट्स का सामना दिल्ली कैपिटल्स से हो रहा है. गुजरात ने टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी का फैसला किया है. दिल्ली एक बड़ा लक्ष्य सेट कर अपनी तीसरी जीत की कोशिश करेगी. जबकि गुजरात को भी अपनी पहली जीत की तलाश होगी. खराब शुरुआत के बाद दिल्ली ने लगातार दो जीत दर्ज कर अपनी लय हासिल कर ली है और यह एक अच्छी टीम दिख रही है. गुजरात को अपने पहले दो मैचों में खराब बल्लेबाजी का खामियाजा भुगतना पड़ा. उनको मुकाबले में बने रहने के लिए जीत की पटरी पर लौटना ही होगा.
WPL 2024: क्या कहा दाेनों कप्तानों ने
टॉस के बाद गुजरात की कप्तान बेथ मूनी ने कहा कि हम पहले गेंदबाजी करेंगे. अच्छा लग रहा है. पिच पर बहुत अधिक घास नहीं है. हमने जिस तरह से खेला हैं उन खेलों में अलग-अलग नजरिया प्राप्त करने की कोशिश की है. हरलीन देयोल और स्नेह राणा बाहर हो गई हैं. वहीं दिल्ली की कप्तान मेग लैनिंग ने कहा कि हमें एक अच्छा मंच तैयार करना होगा. 150 से अधिक कुछ भी स्कोर अच्छा होगा. हमने दो बदलाव किए हैं. मारिजैन कैप और मीनू चूक गए हैं.
WPL 2024: जानें कब और कहां मुफ्त में देख सकते हैं GG vs DC मैच: WPL 2024: गुजरात जायंट्स ने जीता टॉस, पहले गेंदबाजी का फैसला, पहली जीत की तलाश में टीमWPL 2024: दोनों टीमों की प्लेइंग इलेवन
गुजरात जाइंट्स : लौरा वोल्वार्ड्ट, बेथ मूनी (विकेटकीपर/कप्तान), फोबे लिचफील्ड, एशले गार्डनर, वेदा कृष्णमूर्ति, दयालन हेमलता, कैथरीन ब्राइस, तनुजा कंवर, मेघना सिंह, मन्नत कश्यप, तरन्नुम पठान.
दिल्ली कैपिटल्स : मेग लैनिंग (कप्तान), शैफाली वर्मा, एलिस कैप्सी, जेमिमा रोड्रिग्स, एनाबेल सदरलैंड, जेस जोनासेन, अरुंधति रेड्डी, तानिया भाटिया (विकेटकीपर), तितास साधु, राधा यादव, शिखा पांडे
पिच रिपोर्ट
यह मुकाबला एम चिन्नास्वामी स्टेडियम बेंगलुरु में खेला जा रहा है. पिच नंबर 5 पर यह मैच खेला जाएगा. यह काफी अच्छी सतह लग रही है. चट्टान जैसा कठोर है, इसमें लगभग कोई घास नहीं है और दरारें भी अच्छी तरह से ढकी हुई हैं. इस पिच पर पहली पारी का उच्चतम स्कोर 163 है. पहले बल्लेबाजी करने वाली टीम को अच्छा स्कोर बनाना होगा. इस पिच पर बल्लेबाजों को मदद मिलेगी.
टीमें इस प्रकार हैं
दिल्ली कैपिटल्स : मेग लैनिंग (कप्तान), शैफाली वर्मा, एलिस कैप्सी, जेमिमाह रोड्रिग्स, मारिजैन कैप, जेस जोनासेन, अरुंधति रेड्डी, तानिया भाटिया (विकेटकीपर), मिन्नू मणि, राधा यादव, शिखा पांडे, पूनम यादव, लॉरा हैरिस, एनाबेल सदरलैंड, अश्वनी कुमारी, अपर्णा मंडल, तितास साधु, स्नेहा दीप्ति.
गुजरात जाइंट्स : लौरा वोल्वार्ड्ट, बेथ मूनी (विकेटकीपर/कप्तान), हरलीन देयोल, फोएबे लिचफील्ड, एशले गार्डनर, दयालन हेमलता, कैथरीन ब्राइस, स्नेह राणा, तनुजा कंवर, मन्नत कश्यप, मेघना सिंह, ली ताहुहू, वेदा कृष्णमूर्ति, तरन्नुम पठान , शबनम एमडी शकील, सयाली सतघरे, प्रिया मिश्रा, तृषा पूजिता.