सैलरी 75 लाख, रन 190; जानिए बॉर्डर गावस्कर में कितने का पड़ा कोहली का 1 रन
WPL 2024: जेमिमा रोड्रिग्स के शानदार अर्धशतक के दम पर दिल्ली के अरुण जेटली स्टेडियम में महिला प्रीमियर लीग के रविवार के मुकाबले में दिल्ली कैपिटल्स ने रॉयल चैलेंजर्स बैगलोर की जीत के लिए 182 रनों का लक्ष्य दिया. जेमिमा ने 36 गेंद पर तेज 58 रन बनाए. उन्होंने अपनी पारी में 8 चौके और एक छक्का लगाया. आरसीबी को यह मुकाबला जीतने के लिए 20 ओवर में 181 रन बनाने होंगे, जो आसान नहीं होगा. दिल्ली की गेंदबाजी भी इस सीजन में शानदार रही है और पिछली बार में दिल्ली से आरसीबी पर आसान जीत दर्ज की थी. इस एक जीत से दिल्ली प्लेऑफ के लिए क्वालीफाई कर जाएगी.
WPL 2024: दिल्ली ने की शानदार शुरुआत
कप्तान मेग लैनिंग ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी का फैसला किया. आरसीबी की कप्तान स्मृति मंधाना भी पहले बल्लेबाजी करना चाहती थीं. दिल्ली ने बेहतरीन शुरुआत की. कप्तान और सेफाली वर्मा की जोड़ी ने पहले विकेट के लिए 51 रन जोड़े. इस जोड़ी को आशा शोभना ने शेफाली को आउट कर तोड़ा. शेफाली ने 18 गेंद पर 3 चौके और एक छक्के की मदद से 23 रन बनाए. उसके एक ओवर बाद लैंनिग भी 29 के निजी स्कोर पर आउट हो गए. उस समय टीम का स्कोर 60 रन था.
WPL 2024: जेमिमा रोड्रिग्स का अर्धशतक
इसके बाद पारी को संवारने का जिम्मा जेमिमा रोड्रिग्स ने उठाया. उनको एलिसे कैप्सी का भरपूर साथ मिला. दोनों ने मिलकर अपनी टीम के लिए 97 रनों की साझेदारी की. इस साझेदारी ने दिल्ली के बड़े स्कोर की नींच रखी. 18वें ओवर में जेमिमा आउट हो गई. उसके बाद कैप्सी भी 48 के निजी स्कोर पर श्रेयांका पाटिल की गेंद पर बोल्ड हो गईं. उन्होंने अपनी पारी में 8 चौके लगाए.
WPL 2024: श्रेयांका पाटिल ने चटकाए 4 विकेट
आरसीबी ने इस मुकाबले में 6 गेंदबाजों का इस्तेताल किया. पिछले मुकाबले में महंगी साबित होने वाली रेणुका सिंह ठाकुर ने तीन ओवर में 31 रन लुटाए. श्रेयांका पाटिल ने सबसे शानदार गेंदबाजी की और अपने चार ओवर के स्पैल में उन्होंने केवल 26 रन देकर चार विकेट चटकाए. एक सफलता आशा शोभना को मिली. बाकी सभी गेंदबाजों ने जमकर रन लुटाए और उन्हें कोई भी सफलता नहीं मिली. दोनों ही टीमें आज का मुकाबला जीतने के लिए जान लगा देंगी.
WPL 2024: दोनों टीमों की प्लेइंग XI
रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर : स्मृति मंधाना (कप्तान), सोफी डिवाइन, एलिसे पेरी, ऋचा घोष (विकेटकीपर), दिशा कसाट, जॉर्जिया वेयरहम, सोफी मोलिनक्स, श्रेयंका पाटिल, आशा सोभना, श्रद्धा पोखरकर, रेणुका ठाकुर सिंह.
दिल्ली कैपिटल्स : मेग लैनिंग (कप्तान), शैफाली वर्मा, एलिस कैप्सी, जेमिमा रोड्रिग्स, मारिजैन कैप, जेस जोनासेन, अरुंधति रेड्डी, तानिया भाटिया (विकेटकीपर), शिखा पांडे, राधा यादव, तितास साधु.