सैलरी 75 लाख, रन 190; जानिए बॉर्डर गावस्कर में कितने का पड़ा कोहली का 1 रन
मुख्य बातें
WPL 2023, Royal Challengers Banglore vs Gujarat Giants: महिला प्रीमियर लीग के छठे मुकाबले में आज (8 मार्च) गुजरात जायंट्स ने रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर को 11रन से हरा दिया है. गुजरात टाइटंस ने यह पहली जीत दर्ज की है. दोनों टीमों के बीच यह मुकाबला मुंबई के बेब्रोन क्रिकेट स्टेडियम में खेला गया. गुजरात ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी का फैसला किया और आरसीबी को जीत के लिए 202 रनों का लक्ष्य दिया. जवाब में आरसीबी 190 रन ही बना सकी. गुजरात ने अपना पहला मुकाबला मुंबई इंडियंस से गंवाया था. आरसीबी को जीत के लिए अब भी अगले मैच का इंतजार करना होगा.