RCB vs Gujarat Giants Playing XI: महिला प्रीमियर लीग के छठे मुकाबले में आज (8 मार्च) गुजरारत जायंट्स और रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर के बीच मुकाबला खेला जाएगा. दोनों टीमों के बीच यह मुकाबला मुंबई के बेब्रोन क्रिकेट स्टेडियम में होगा. बतौर कप्तान स्मृति मंधाना और बेथ मूनी आमने-सामने होंगी. बता दें कि दोनों टीमें इस टूर्नामेंट में अब तक दो-दो मुकाबले खेल चुकी हैं और दोनों में हार का सामना करना पड़ा है. ऐसे में दोनों ही टीमें इस मैच में अपनी पहली जीत की तलाश में मैदान पर उतरेगी और मैच बेहद रोमांचक होने वाला है.

पहले जीत की तलाश में मैदान पर उतरेगी दोनों टीमें

गौरतलब है कि बेथ मूनी की अगुवाई वाली गुजरात जायंट्स को पहले मैच में मुंबई इंडियंस ने 143 रन से तो दूसरे मैच में यूपी वाॅरियर्स ने 3 विकेट से हराया था. वहीं, आरसीबी को पहले मैच में दिल्ली कैपिटल्स के हाथों 60 रन से तो दूसरे मुकाबले में मुंबई के खिलाफ 9 विकेट से हार का सामना करना पड़ा. स्मृति मंधाना, एलिस पैरी, हीथर नाइट और रिचा घोष जैसे बड़े सितारे होने के बावजूद आरसीबी अब तक एक भी मैच नहीं जीत पाई है. ऐसे में इस मैच में दोनों टीमें टूर्नामेंट में अपनी पहली जीत की तलाश में होंगी. दोनों टीमों के बीच कड़ी टक्कर देखने को मिल सकता है.

पिच रिपोर्ट

ब्रेबोर्न स्टेडियम की पिच बल्लेबाजों को खूब रास आती है. यहां पहले बल्लेबाजी करने वाली टीम ने अभी तक आसानी से जीत हासिल की है. इस पिच पर पहली पारी का स्कोर 180 रन देखने को मिल सकता है, तो तेज गेंदबाजों से ज्यादा स्पिनरों को पिच से मदद मिल सकती है.

Also Read: WPL 2023 Points Table: यूपी को हराकर दिल्ली पहुंची दूसरे स्थान पर, मुंबई टॉप पर बरकरार, देखें प्वाइंट्स टेबल
कब और कहां देखें लाइव?

गुजरात जायंट्स और रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु का मुकाबला मुंबई के बेब्रोन स्टेडियम में खेला जाएगा. दोनों टीमों के बीच यह रोमांचक मैच भारतीय समयानुसार शाम 7.30 बजे से शुरू होगा. मैच के आधा घंटे पहले यानी 7 बजे टॉस होगा. इस मैच का लाइव प्रसारण स्पोर्ट्स-18 नेटवर्क के चैनल्स पर किया जाएगा. वहीं, इसकी लाइव स्ट्रीमिंग जियो सिनेमा (Jio Cenema) एप देखा जा सकता है.

रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु संभावित प्लेइंग XI

स्मृति मंधाना (कप्तान), सोफी डिवाइन, हीतर नाइट, दिशा कासत, एलिस पैरी, रिचा घोष (विकेटकीपर), श्रेयंका पाटिल, कनिका आहूजा, पूनम खेमनार, मेगन शूट और रेणुका ठाकुर सिंहणुका सिंह , एमएल शुट्ट.

गुजरात जायंट्स संभावित प्लेइंग XI

सबनेनी मेघना, बेथ मूनी (कप्तान/विकेटकीपर), सोफिया डंकले, सुषमा वर्मा, एश्ले गार्डनर, दयालन हेमलता, हरलीन देओल, स्नेह राणा, किम गर्थ, मानसी जोशी और तनुजा कंवर/परुणिका सिसोदिया.