सैलरी 75 लाख, रन 190; जानिए बॉर्डर गावस्कर में कितने का पड़ा कोहली का 1 रन
मुख्य बातें
WPL 203, MI vs UP Highlights: महिला प्रीमियर लीग 2023 को अपना दूसरा फाइनलिस्ट मिल गया है. डीवाई पाटिल स्टेडियम में खेले गए एलिमिनेटर मुकाबले में मुंबई ने यूपी को 72 रनों से हरा दिया. इस जीत के साथ ही अब मुंबई और दिल्ली के बीच खिताबी भिड़ंत होना तया हो गया है. एलिमिनेटर मुकाबले में मुंबई की स्टार बल्लेबाज नैट सिवर ब्रंट ने तूफानी 72 रनों की पारी खेली. वहीं गेंदबाजी में इशी वॉन्ग का जलवा रहा और उन्होंने इस महत्वपूर्ण मुकाबले हैट्रिक समेत 4 विकेट झटके. अब 26 मार्च को महिला प्रीमियर का का फाइनल मुकाबला खेला जाएगा.