सैलरी 75 लाख, रन 190; जानिए बॉर्डर गावस्कर में कितने का पड़ा कोहली का 1 रन
WPL 2023, UP vs RCB: महिला प्रीमियर लीग 2023 में बुधवार को रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर (आरसीबी) ने यूपी वारियर्स को 5 विकेट से हराकर छह मैचों में अपनी पहली जीत दर्ज की. इस जीत की हीरो कनिका अहूजा (Kanika Ahuja) रहीं, जिन्होंने आरसीबी के लिए 46 रनों की शानदार पारी खेली. वहीं, मैच के बाद आरसीबी की कप्तान स्मृति मंधाना ने इस युवा ऑलराउंडर की जमकर तारीफ की. उनकी मैच विनिंग पारी और उनके आत्मविश्वास को देखकर उन्होंने कहा कि वह 360 डिग्री खिलाड़ी हैं.
कनिका एक 360 डिग्री खिलाड़ी हैं: मंधाना
बुधवार (15 मार्च) को मुंबई के डीवाई पाटिल स्टेडियम में खेले गए इस मुकाबले में यूपी वॉरियर्स ने पहले बल्लेबाजी करते हुए आरसीबी के सामने 136 रनों का टारगेट दिया था. जिसके जवाब में आरसीबी की टीम ने कनिका आहूजा की धमाकेदार पारी के दम पर 18 ओवर में लक्ष्य को हासिल कर मैच अपने नाम कर लिया. कनिका ने इस मैच में 30 गेंदों में आठ चौके और एक छक्का की मदद से 46 रन बनाकर अपनी टीम को जीत दिलाई. वहीं, मैच के बाद कप्तान स्मृति मंधाना ने उनकी सराहना करते हुए उन्हें एक 360 डिग्री खिलाड़ी बताया.
उन्होंने कहा, ‘हां, यह बेहद तनावपूर्ण था. हमने 7वें ओवर में कुछ विकेट जल्द ही खो दिए थे, लेकिन जिस तरह से कनिका और ऋचा ने खेला वह काबिले तारीफ है. विशेष रूप से कनिका मुझे गर्व है. मैं उसे देखने के लिए वास्तव में उत्साहित हूं, वह एक 360-डिग्री खिलाड़ी है, जो भारतीय क्रिकेट में आम नहीं है
आरसीबी ने 5 विकेट से जीता मैच
136 रनों के पीछा करने उतरी आरसीबी की टीम 9 ओवरों में 60/4 पर मुश्किल स्थिति में थी. टीम के दोनों ओपनर्स स्मृति मंधाना (0) और सोफी डिवइन (14) जल्द ही पवेलियन लौट गई थी. जिसके बाद कनिका आहूजा ने मोर्चा संभाला और विकेटकीपर-बल्लेबाज ऋचा घोष के साथ 60 रनों की साझेदारी कर आरसीबी को जीत के कगार पर पहुंचा दिया. आहूजा ने 46 रन बनाए, जबकि घोष 31 और श्रेयंका पाटिल 5 रन बनाकर नाबाद रहीं. इस तरह आरसीबी ने यह मैच दो ओवर शेष रहते पांच विकेट से जीत लिया. वहीं, यूपी के लिए दीप्ति शर्मा ने कमाल की गेंदबाजी करते हुए 2 विकेट चटकाये. जबकि ग्रेस, सोफी एक्लेस्टोन और देविका वैद्य ने भी एक-एक विकेट लिया.