WPL 2023, MI vs GG Live Streaming: 4 मार्च से महिला प्रीमियर लीग के पहले सीजन का आगाज होने जा रहा है. इस लीग के लिए बस एक दिन का समय बचा है. इस ऐतिहासिक लीग को लेकर सभी टीमों ने अपनी कमर कस ली है. वहीं, इस धमाकेदार सीजन का ओपनिंग मैच शनिवार (4 मार्च) को मुंबई के डीवाई पाटिल स्टेडियम में खेला जाएगा. ऐसे में आइए जानते हैं इस टूर्नामेंट का पहला मुकाबला किन टीमों के बीच खेला जाएगा और आप इसकी लाइव कब और कहां लाइव देख सकेंगे.

गुजरात और मुंबई के बीच होगा पहला मुकाबला

महिला प्रीमियर लीग के पहले संस्करण की शुरुआत 4 मार्च होने जा रही है. इस सीजन का पहला मुकाबला गुजरात जाएंट्स और मुंबई इंडियंस के बीच खेला जाएगा. दोनों टीमों के बीच यह मैच डीवाई पाटिल स्टेडियम में खेला जाएगा. गुजरात ने बेथ मूनी को अपने टीम का कप्तान बनाया है. जबकि मुंबई इंडियंस की कमान हरमनप्रीत कौर को हाथों में होगी. ऐसे में दोनों टीमों के बीच कड़ी टक्कर होने की उम्मीद है. बता दें कि महिला प्रीमियर लीग के पहले सीजन में कुल पांच टीमों- दिल्ली कैपिटल्स, गुजरात जायंट्स, मुंबई इंडियंस, रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर और यूपी वारियर्स ने हिस्सा लिया है.

कब और कहां देखें लाइव?

महिला प्रीमियर लीग 2023 का पहला मैच गुजरात जाएंट्स और मुंबई इंडियंस के बीच डीवाई पाटिल स्टेडियम में शाम 7.30 बजे से खेला जाएगा. इस मैच का प्रसारण Sports18 टीवी चैनल पर किया जाएगा. वहीं, आप इसकी लाइव स्‍ट्रीमिंग Jio Cinema App पर देख सकेंगे.

Also Read: WPL 2023: 2 भारतीय और 3 ऑस्ट्रेलियाई को मिली महिला प्रीमियर लीग में टीम की कमान, देखें PHOTOS
मुंबई इंडियंस टीम स्कॉवड

धारा गुज्जर, जिनतिमानी कलिता, प्रियंका बाला, हीथर ग्रैहम, अमनजोत कौर, हरमनप्रीत कौर (कप्तान), हुमैरा काजी, अमेलिया केर, हेली मैथूस, पूजा वस्त्राकार, यास्तिका भाटिया, नैट स्कीवर, साइका इशके, इसी वोंग, क्लो ट्राईऑन, नीलम बिष्ट, सोनम यादव

गुजरात जाएंट्स टीम स्कॉवड

एशले गार्डनर, बेथ मूनी(कप्तान), जॉर्जिया वेयरहैम, स्नेह राणा, एनाबेल सदरलैंड, डियांड्रा डॉटिन, मानसी जोशी, मोनिका पटेल, सबबिनेनी मेघना, हर्ले गाला, परुणिका सिसोदिया, सोफिया डंकले, सुषमा वर्मा, तनुजा कंवर. हरलीन देओल, अश्वनी कुमारी, दयालन हेमलता, शबनम शकील