World cup: ऑस्ट्रेलिया बनाम दक्षिण अफ्रीका का मुकाबला आज, जानें लखनऊ के मौसम का हाल और पिच रिपोर्ट

ऑस्ट्रेलिया बनाम दक्षिण अफ्रीका का मुकाबला गुरुवार को लखनऊ के इकाना क्रिकेट स्टेडियम में खेला जाना है. ये मुकाबला भारतीय समयानुसार दोपहर दो बजे से शुरू होगी. चलिए जानते हैं इकाना क्रिकेट स्टेडियम के मौसम और पिच के बारे में

By Vaibhaw Vikram | October 12, 2023 8:02 AM
an image

विश्व कप का 10वां मैच 12 अक्टूबर को ऑस्ट्रेलिया और दक्षिण अफ्रीका के बीच लखनऊ के इकाना क्रिकेट स्टेडियम में खेला जाना है. ऑस्ट्रेलियाई टीम अपना पहला मैच भारत से हारकर, अब दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ अपनी किस्मत आजमाने उतरेगी. वहीं दक्षिण अफ्रीका ने अपने पहले  मुकाबले में  श्रीलंका पर बेहतरीन जीत दर्ज की और अपने विश्व कप अभियान की शुरुआत की.  अब ये दोनो टीमें 12 अक्टूबर को आपस में भिड़ेंगे.  चलिए जानते हैं इकाना क्रिकेट स्टेडियम के मौसम का हाल और पिच रिपोर्ट.

इकाना क्रिकेट स्टेडियम: पिच रिपोर्ट

इस मैदान पर अभी तक अधिक मुकाबले नहीं खेले गए हैं. यहां की पिच बल्लेबाजों को बहुत परेशान करती हैं. इस मैदान पर अधिक रन बनाना काफी मुश्किल होता है.  अभी तक में हुए चार वनडे मैचों में पहली पारी का औसत स्कोर सिर्फ 220 रन है. इस पिच पर अभी तक में 2 बार पहले बल्लेबाजी करने वाली टीम वनडे मैच जीती है, तो 2 बार बाद में बल्लेबाजी करने वाली टीम ने बाजी मारी है. इस पिच पर अभी तक का सबसे बड़ा स्कोर 253/5 है, जो वेस्टइंडीज ने अफगानिस्तान के खिलाफ बनाया था. वहीं, इस मैदान का सबसे कम वनडे स्कोर 194 रनों का है, जो अफगानिस्तान ने 2019 में बनाया था.

इकाना क्रिकेट स्टेडियम: मौसम रिपोर्ट

इकाना क्रिकेट स्टेडियम के मौसम की बात करे तो दिन के समय तापमान 35 डिग्री सेल्सियस रहेगी. वहीं रात के समय तापमान गिरकर 22 डिग्री सेल्सियस होने की संभावना है. बारिश की संभावना काफी कम जताई जा रही है. बारिश होने की संभावना एक प्रतिशत बताई जा रही है.

ऑस्ट्रेलिया की संभावित प्लेइंग इलेवन

  • डेविड वार्नर

  • मिशेल मार्श

  • स्टीव स्मिथ

  • मार्नस लाबुशेन

  • ग्लेन मैक्सवेल

  • एलेक्स कैरी

  • मार्कस स्टोइनिस

  • पैट कमिंस (कप्तान)

  • मिशेल स्टार्क

  • एडम जम्पा

  • जोश हेजलवुड

साउथ अफ्रीका की संभावित प्लेइंग इलेवन

  • क्विंटन डी कॉक (विकेटकीपर)

  • तेम्बा बावुमा (कप्तान)

  • रासी वान डेर डुसेन

  • एडेन मार्कराम

  • हेनरिक क्लासेन

  • डेविड मिलर

  • मार्को जेनसन

  • गेराल्ड कोएत्जी

  • केशव महाराज

  • कैगिसो रबाडा

  • लुंगी एनगिडी

Exit mobile version