भारत ने विश्व कप में चौथी बार जीत दर्ज कर ली है. भारत ने विश्व कप के 17 वें मुकाबले में बांग्लादेश को सात विकेट से मात दे दी है. जीत के बावजूद भी भारत पॉइंट्स टेबल पर पहले स्थान पर नहीं आ सका. भारत का नेट रन रेट जीत के बावजूद न्यूजीलैंड से कम रहा. भारत पॉइंट्स टेबल पर +1.659 अंक के साथ दूसरे स्थान पर काबिज है. टाइगर्स ने पहले बल्लेबाजी करते हुए भारत को 257 रनों का लक्ष्य दिया था. जवाब में भारत ने 41.3 ओवर में विराट के विनिंग छक्के के साथ इस लक्ष्य को हासिल कर लिया. कोहली ने बांग्लादेश के खिलाफ अपना 48वां वनडे शतक लगाया और कई रिकॉर्ड तोड़े. विराट ने नाबाद 103 (97) रन बनाए, जिसमें छह चौके और चार छक्के शामिल थे. विराट मैदान पर उतरते के साथ ही आक्रामक नजर आ रहे थे. पिच पर उन्होंने आते के साथ बल्ले से गेंद पर प्रहार करना शुरू कर दिया था. जिसके परिणाम स्वरूप भारत विराट के शतक एक साथ मैच भी जीत गया. प्रशंसकों ने बांग्लादेश को उनके खराब प्रदर्शन के लिए सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म पर ट्रोल किया और वाइड न देने के लिए रिचर्ड केटलबोरो पर मीम्स बनाए. यहां कुछ प्रतिक्रिया दी गई हैं.