सैलरी 75 लाख, रन 190; जानिए बॉर्डर गावस्कर में कितने का पड़ा कोहली का 1 रन
IND vs NZ World Cup 2023 semi finals : विश्व कप 2023 में बुधवार को भारत बनाम न्यूजीलैंड का मुकाबला होना है. यह मैच दोपहर दो बजे से खेला जाएगा. मैच के लिए टाॅस दोपहर 1:30 बजे होगा.
भारत बनाम न्यूजीलैंड के बीच मुकाबला मुंबई के वानखेड़े स्टेडियम में होना है. ‘मैन इन ब्लू’ ने इस विश्वकप में श्रीलंका के खिलाफ यहां बड़ी जीत दर्ज की थी. वानखेड़े के ग्राउंड पर भारत का रिकाॅर्ड अच्छा है.
वानखेड़े स्टेडियम में भारत के रिकाॅर्ड पर अगर ध्यान दें तो यहां भारत ने अबतक कुल 21 एकदिवसीय मैच खेले हैं जिनमें से 12 मैच भारत ने जीते हैं और कुल नौ में उन्हें हार मिली है.
जहां तक मौसम की बात है तो नवंबर का महीना मुंबई में बहुत अच्छा होता है. यानी की भारत और न्यूजीलैंड के बीच मुकाबले में मौसम विलेन नहीं बन रहा है, जिसकी वजह से क्रिकेट प्रेमियों को एक अच्छा मैच देखने को मिलेगा.
accuweather.com के अनुसार बुधवार को मुंबई में अधिकतम तापमान 35 डिग्री रहने वाला है और धूप खिली रहेगी, यानी बारिश की कोई संभावना कल नजर नहीं आ रही है. मुंबई में बुधवार को सूर्योदय 6:45 बजे होगी और सूर्यास्त शाम छह बजे होगी. आर्द्रता 44 प्रतिशत रहेगी और हवाएं भी ज्यादा नहीं चलने वाली है.
वानखेड़े स्टेडियम में रन चेज करना एक बेहतरीन मौका हो सकता है. यहां की पिच उछाल वाली है, इसलिए स्विंग और सीम कराने वाले गेंदबाजों को फायदा मिलेगा. स्पिनर्स को भी यह पिच मदद करती है.
वानखेड़े स्टेडियम की बाउंड्री छोटी होने की वजह से चौके-छक्के भी खूब जड़े जाएंगे. इस विश्वकप में पहले बैटिंग करने वाली अधिकतर टीम ने अपना मैच जीता है. एकमात्र ग्लेन मैक्सवेल की असाधारण पारी की वजह से कंगारुओं ने रन का पीछा करते हुए मैच जीता.
वानखेड़े स्टेडियम में भारत ने अधिकतम 357 रन इसी विश्व कप में बनाया है, जो श्रीलंका के खिलाफ बनाया गया है. जबकि न्यूनतम स्कोर वेस्ट इंडीज के खिलाफ 1989 में बनाया गया था, जब भारतीय टीम 48.5 ओवर में 165 रन ही बना पाई थी.