मुख्य बातें

India vs New Zealand, 1st Semi-Final: विश्व कप 2023 का पहला सेमीफाइनल भारत ने जीत लिया है. भारत ने न्यूजीलैंड को 70 रनों से हरा दिया है. मुंबई के वानखेड़े स्टेडियम में पहले बल्लेबाजी करते हुए टीम इंडिया ने विराट कोहली और श्रेयस अय्यर के शतक के दम पर न्यूजीलैंड को जीत के लिए 398 रनों का लक्ष्य दिया. जवाब में न्यूजीलैंड की पूरी टीम 48.5 ओवर में 327 के स्कोर पर ऑलआउट हो गई. विराट ने अपना 50वां वनडे शतक जड़कर महान सचिन तेंदुलकर के रिकॉर्ड को तोड़ दिया. 2019 में इसी न्यूजीलैंड ने सेमीफाइनल में भारत को हराकर बाहर किया था.