Photos: मोहम्मद शमी पर क्लीन बोल्ड हुई ये हसीना, लिख दी दिल की बात 7

शमी की घातक गेंदबाजी ने सभी को दीवाना बना दिया है. सोशल मीडिया में शमी लगातार ट्रेंड कर रहे हैं. शमी ने अपनी घातक गेंदबाजी से न केवल बल्लेबाजों में खलबली मचा दी है, बल्कि एक खूबसूरत हसीना को भी क्लीन बोल्ड कर दिया है.

Photos: मोहम्मद शमी पर क्लीन बोल्ड हुई ये हसीना, लिख दी दिल की बात 8

शमी की घातक गेंदबाजी की दीवानी हो गई है अफगानिस्तान की महिला फैन वजमा अयूबी (Wazhma Ayoubi). उसने अपने सोशल मीडिया अकाउंट में शमी को लेकर अपनी दिल की बात भी लिख दी है. उसने शमी को खास बताया.

Photos: मोहम्मद शमी पर क्लीन बोल्ड हुई ये हसीना, लिख दी दिल की बात 9

कौन हैं वजमा अयूबी

वजमा अयूबी इस समय इंटरनेट सनसनी बनी हुई हैं. उसका नाम सोशल मीडिया में लगातार सर्च किया जा रहा है. वजमा भारत और पाकिस्तान मैच के दौरान सुर्खियों में आईं.

Photos: मोहम्मद शमी पर क्लीन बोल्ड हुई ये हसीना, लिख दी दिल की बात 10

वजमा मूल रूप से अफगानिस्तान की रहने वाली हैं. जो अब दुबई में शिफ्ट हो चुकी हैं. वजमा भारत क्रिकेट टीम की बहुत बड़ी फैन हैं. वो लगभग हर मैच में स्टेडियम में नजर आती हैं.

Photos: मोहम्मद शमी पर क्लीन बोल्ड हुई ये हसीना, लिख दी दिल की बात 11

वजमा अपने सोशल मीडिया में भी हमेश क्रिकेट और क्रिकेटरों की चर्चा करती हैं. उनका सबसे पसंदीदा क्रिकेटर विराट कोहली हैं. इसके अलावा वो मोहम्मद शमी, इरफान पठान को भी वो काफी पसंद करती हैं.

Photos: मोहम्मद शमी पर क्लीन बोल्ड हुई ये हसीना, लिख दी दिल की बात 12

28 साल की वजमा एक सक्सेसफूल बिजनेस वुमेन हैं. वो फिलहाल मास्टर्स इन ग्लोबल मैनेजमेंट एंड लीडरशिप की पढ़ाई कर रही हैं.