टीम इंडिया के स्टार बल्लेबाज विराट कोहली मैदान पर अपनी तरह-तरह की हरकतों से हमेशा मनोरंजन का साधन बने रहते हैं. यहां तक ​​कि जब वह प्लेइंग इलेवन में नहीं होते हैं, तब भी वह दर्शकों का मनोरंजन करने का कोई मौका नहीं छोड़ते. कोहली को शुक्रवार को भारत और बांग्लादेश के बीच सुपर चार के एक औपचारिक मुकाबले में आराम दिया गया था. तब विराट अपनी टीम के लिए ‘वाटर ब्वॉय’ बन गए.

साथियों के लिए पानी लेकर पहुंचे विराट

अनामुल हक के आउट होने के बाद विराट कोहली अपने साथियों के लिए पानी लेकर मैदान में पहुंचे और उनके दौड़ने के अंदाज ने प्रशंसकों का भरपूर मनोरंजन किया. उनका एक वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है. मोहम्मद शमी और शार्दुल ठाकुर ने शुरुआती सफलताओं के साथ भारत को मैच में शानदार शुरुआत दिलाई. शार्दुल तीन विकेट लेकर सबसे सफल गेंदबाज बनें.

Also Read: Asia Cup 2023: पाकिस्तान एशिया कप से बाहर, भारत और श्रीलंका के बीच खेला जाएगा फाइनल मुकाबला

रोहित शर्मा ने टॉस जीतकर गेंदबाजी का किया फैसला

बांग्लादेश के खिलाफ रोहित शर्मा ने टॉस जीतकर गेंदबाजी का फैसला किया. जरूरी मैच नहीं होने के कारण भारत ने अपने अंतिम एकादश में बड़े पैमाने पर बदलाव किए. विराट कोहली, हार्दिक पांड्या, मोहम्मद सिराज, जसप्रीत बुमराह और कुलदीप यादव को आराम दिया गया है. तिलक वर्मा को वनडे डेब्यू का मौका दिया गया, जबकि मोहम्मद शमी, प्रसिद्ध कृष्णा, शार्दुल ठाकुर और सूर्यकुमार यादव को भी एकादश में शामिल किया गया.

श्रेयस अय्यर चोट के कारण बाहर

मध्यक्रम के बल्लेबाज श्रेयस अय्यर भारत के लिए लगातार तीसरा मैच नहीं खेल पाए और बीसीसीआई ने एक विज्ञप्ति में कहा कि उनमें सुधार हुआ है लेकिन अभी तक पूरी तरह से फिट नहीं हैं. बांग्लादेश के लिए तनजीब शाकिब को वनडे डेब्यू का मौका दिया गया. बांग्लादेश ने पहले बल्लेबाजी करते हुए आठ विकेट के नुकसान पर 265 रन बनाए. भारत को जीत के लिए 266 रनों का लक्ष्य मिला है.

शाकिब अल हसन ने खेली शानदार पारी

बांग्लादेश की पारी की बात करें तो 13 के स्कोर पर बांग्लादेश को पहला झटका लिटन दास के रूप में लगा. लिटन बिना खाता खोले आउट हो गये. उसके बाद जल्दी-जल्दी तीन और विकेट गिर गए. एक समय 59 के स्कोर पर बांग्लादेश के चार शीर्ष बल्लेबाज पवेलियन लौट गए. पांचवें विकेट के लिए शाकिब अल हसन और तौफिक हृदय ने शतकीय साझेदारी की और अपनी टीम को संकट से उबारा.

Also Read: एशिया कप में पाकिस्तान के खिलाफ पांच विकेट लेने वाले दूसरे खिलाड़ी बनें कुलदीप, 35 साल बाद की अरशद की बराबरी

शार्दुल ने चटकाए तीन विकेट

बांग्लादेश के लिए नसुम अहमद ने भी 45 गेंद पर 44 रनों की बेहतरीन पारी खेली. उन्होंने अपनी पारी में छह चौके और एक छक्का लगाया. भारतीय गेंदबाजों ने आज के मुकाबले में 13 एक्स्ट्रा रन दिए हैं. शार्दुल ठाकुर सबसे सफल गेंदबाज साबित हुए उन्होंने 10 ओवर के अपने स्पेल में 65 रन देकर तीन विकेट चटकाए. मोहम्मद शमी को दो सफलता मिली. उन्होंने आठ ओवर में 32 रन लुटाए.

प्रसिद्ध कृष्णा ने की वापसी

चोट के बाद वापसी कर रहे प्रसिद्ध कृष्णा ने नौ ओवर गेंदबाजी की और 43 रन देकर एक विकेट चटकाया. इस मुकाबले में भारत के स्पिनर्स कुछ खास कमाल नहीं दिखा पाए. रवींद्र जडेजा 10 ओवर में 53 रन देकर एक विकेट हासिल करने में सफल् रहे. अखर पटेल को भी एक विकेट से संतोष करना पड़ा. युवा तिलक वर्मा को भी गेंदबाजी का मौका मिला और उन्होंने चार ओवर में 21 रन दिए.

फाइनल में भारत की श्रीलंका से होगी भिड़ंत

भारत ने एशिया कप सुपर चार के अपने मुकाबले में पाकिस्तान और श्रीलंका को हराकर पहले ही फाइनल में जगह बना ली है. श्रीलंका ने गुरुवार को पाकिस्तान को एक रोमांचक मुकाबले में हराकर फाइनल के लिए क्वालीफाई किया. 17 सितंबर को कोलंबो के आर प्रेमदासा स्टेडियम में खेला जाएगा. टीम इंडिया अब तक सात बार एशिया कप का खिताब जीत चुकी है और इस टूर्नामेंट की सबसे सफल टीम है.

Also Read: IND vs SL: श्रीलंका को 41 रनों से हराकर भारत दसवीं बार एशिया कप के फाइनल में, देखें तस्वीरें
दोनों टीमों की प्लेइंग इलेवन

भारत की प्लेइंग इलेवन

रोहित शर्मा (कप्तान), शुभमन गिल, सूर्यकुमार यादव, तिलक वर्मा, केएल राहुल, ईशान किशन (विकेटकीपर), रवीद्र जडेजा, अक्षर पटेल, शार्दुल ठाकुर, मोहम्मद शमी, प्रसिद्ध कृष्णा.

बांग्लादेश की प्लेइंग इलेवन

शाकिब अल हसन (कप्तान), लिट्टन दास, तंजीद हसन, अनामुल हक, तौहीद हृदोय, शमीम हुसैन, मेहदी हसन मिराज, महेदी हसन, नसुम अहमद, तंजीम हसन साकिब, मुस्तफिजुर रहमान.

फाइनल के लिए भारत और श्रीलंका की टीम

भारत की टीम

रोहित शर्मा (कप्तान), शुभमन गिल, विराट कोहली, केएल राहुल (विकेटकीपर), इशान किशन, हार्दिक पंड्या, रवींद्र जडेजा, अक्षर पटेल, कुलदीप यादव, जसप्रीत बुमराह, मोहम्मद सिराज, मोहम्मद शमी, सूर्यकुमार यादव, श्रेयस अय्यर, प्रसिद्ध कृष्णा, तिलक वर्मा, शार्दुल ठाकुर.

श्रीलंका की टीम

पथुम निसांका, दिमुथ करुणारत्ने, कुसल मेंडिस (विकेटकीपर), सदीरा समरविक्रमा, चैरिथ असलांका, धनंजय डी सिल्वा, दासुन शनाका (कप्तान), डुनिथ वेलालेज, महीश थीक्षाना, कासुन राजिथा, मथीशा पथिराना, कुसल परेरा, बिनुरा फर्नांडो, प्रमोद मदुशन, दुशान हेमंत.