सैलरी 75 लाख, रन 190; जानिए बॉर्डर गावस्कर में कितने का पड़ा कोहली का 1 रन
मुख्य बातें
Vijay Hazare Trophy Final SAU vs MAH Highlights: विजय हजारे ट्रॉफी 2022 के फाइनल मुकाबले में सौराष्ट्र ने महाराष्ट्र को 5 विकेट से हरा दिया है. इसी के साथ सौराष्ट्र दूसरी बार विजय हजारे ट्रॉफी अपने नाम कर ली है. महाराष्ट्र ने पहले बल्लेबाजी करते हुए 9 विकेट पर 248 रनों का स्कोर खड़ा किया था. जबाव में सौराष्ट्र की टीम ने 46.3 ओवर में ही 5 विकेट खोकर लक्ष्य को हासिल कर लिया. सौराष्ट्र के लिए शेल्डन जैक्सन ने नाबाद 133 रनों की पारी खेली. अपनी पारी में उन्होंने 12 चौके और 5 छक्के भी जड़ा. वहीं महाराष्ट्र की ओर से रुतुराज गायकवाड़ की 108 रनों की शानदार पारी बेकार गई.