Twitter Blue Tick: माइक्रोब्लॉगिंग प्लैटफॉर्म ट्विटर ने हाल ही में अपने ब्लू टिक को सब्सक्रिप्शन बेस्ड फीचर बनाने की घोषणा की थी. जिसके बाद ट्विटर ने गुरुवार (20 अप्रैल) रात से उन सभी हस्तियों के अकाउंट से ब्लू टिक हटाना शुरू कर दिया, जिन्होंने इसे जारी रखने के लिए भुगतान करने की नई सुविधा को नहीं अपनाया है. इसमें सचिन तेंदुलकर, एमएस धोनी, विराट कोहली, क्रिस्टियानो रोनाल्डो समेत खेल की कई बड़ी हस्तियों के नाम भी शामिल हैं.

इन खिलाड़ियों के ब्लू टिक हटाए गए

ब्लू टिक देश-दुनिया की हस्तियों के रियल अकाउंट की पहचान था, जिसके लिए अब टि्वटर ने चार्ज शुरू दिया है. टीम इंडिया के स्टार खिलाड़ी विराट कोहली, जिनके ट्विटर पर 55.1 मिलियन फॉलोअर हैं. रोहित शर्मा का ब्लू टिक भी हटाया गया, उनके 21.7 मिलियन फॉलोवर हैं. इसके अलावा महेंद्र सिंह धोनी का ब्लू टिक भी हटाया गया, जिनके 8.5 मिलियन फॉलोवर हैं. वहीं सिर्फ भारतीय खिलाड़ी ही नहीं बल्कि फुटबॉल स्टार क्रिस्टियानो रोनाल्डो और नेयमार के ट्विटर अकाउंट से भी ब्लू बैज हटा लिया गया. रोनाल्डो के ट्विटर पर 108.3 मिलियन फॉलोवर हैं. वहीं नेयमार के 65 मिलियन फॉलोवर हैं.

Twitter blue tick: धोनी, कोहली, रोनाल्डो समेत इन स्टार खिलाड़ियों के अकाउंट से ‘ब्लू टिक’ गायब, देखें लिस्ट 2

इनके अलावा ओलंपिक पदक विजेता साइना नेहवाल, नीरज चोपड़ा और बजरंग पूनिया, पहलवान विनेश फोगाट, दो बार की विश्व मुक्केबाजी चैंपियन निकहत जरीन, टेनिस खिलाड़ी सानिया मिर्जा, भारतीय फुटबॉल टीम के कप्तान सुनील छेत्री, पुरुष हॉकी टीम के गोलकीपर पीआर श्रीजेश उन कई भारतीय खिलाड़ियों में शामिल है जिन्होंने ट्विटर पर से अपना ब्लू टिक गंवा दिया है.

कितना है ट्विटर ब्लू टिक का चार्ज?

ट्विटर ने अपने ब्लू टिक के लिए ने विभिन्न देशों में अलग-अलग चार्ज निर्धारित किए हैं. भारतीय यूजर्स को ट्विटर ब्लू टिक लेने के लिए हर महीने 650 रुपये देने होंगे. अगर आप हर महीने 650 रुपये का भुगतान करते हैं तो एक साल में आपको 7800 रुपये देने पड़ेंगे, जबकि वार्षिक प्लान लेने पर काफी पैसों की बचत होगी. बता दें कि ट्विटर ब्लू टिक का वार्षिक प्लान 6800 रुपये का है.

Also Read: IPL 2023: एमएस धोनी के आईपीएल से संन्यास के सवालों पर भड़के मुरली विजय, मीडिया को जमकर लगाई फटकार ब्लू टिक के साथ मिलेंगे ये सर्विस

ट्विटर ब्लू टिक की सर्विस लेने के बाद आप 4 हजार कैरेक्टर्स में ट्वीट कर पाएंगे. इस सर्विस में आपको 30 मिनट में 5 बार एडिट करने की सुविधा मिल जाती है. ब्लू टिक सर्विस मिलने के साथ ही यूजर ट्विटर में फुल एचडी क्वालिटी का वीडियो भी शेयर कर सकेंगे. ब्लू टिक वेरिफायड यूजर्स को प्लेटफॉर्म में प्राथमिकता भी दी जाएगी. उन्हें कई तरह की अलग सुविधाएं भी दी जाएगी.