सैलरी 75 लाख, रन 190; जानिए बॉर्डर गावस्कर में कितने का पड़ा कोहली का 1 रन
झारखंड के राजकुमार ‘जी हां’, यानी महेंद्र सिंह धौनी अपनी सादगी के लिए जाने जाते हैं. धौनी के कई किस्से उनके साथ खेलने वाले खिलाडियों के जेहन में आज भी कैद हैं. इन्हीं में से एक किस्से को पंजाब टीम के कप्तान मनदीप सिंह ने याद किया और लोगों को बताया. मनदीप को आज भी वह दिन याद है, जब भारतीय क्रिकेट टीम के पूर्व कप्तान महेंद्र सिंह धौनी उनकी शादी में मस्ती करने पहुंचे थे.
धौनी के मनदीप की शादी में आने से इस क्रिकेटर के लिए वह दिन और भी खास बन गया था. धौनी को देख मनदीप की खुशी का ठिकाना ही नहीं रहा. यह पल उनके लिए बहुत ही खास था. ऐसा इसलिए क्योंकि वह काफी लंबा सफर तय करके बधाई देने पहुंचे थे. तीन अलग-अलग फ्लाइट्स और दो घंटे की ड्राइविंग के बाद धौनी मनदीप के पास पहुंचे थे.
Also Read: लक्ष्मण ने लगाई बंगाल के बल्लेबाजों के लिए ऑनलाइन क्लास, खिलाड़ियों को दी खास तरह की ट्रेनिंग
आईपीएल फ्रेंचाइजी किंग्स इलेवन पंजाब के बल्लेबाज मनदीप सिंह अपनी शादी में धौनी को आया देखकर हैरान हो गये और खुशी से उछल पड़े. मनदीप ने स्पोर्ट्सकीड़ा को पिछले दिनों दिये साक्षात्कार में इस वाकया का जिक्र किया. उन्होंने कहा कि मेरी शादी दिसंबर 2016 को हुई थी. मैंने अपनी शादी में आने के लिए धौनी को निमंत्रण भेजा था लेकिन वे आएंगे ऐसा नहीं लग रहा था. निमंत्रण मिलने के बाद धौनी ने यह नहीं बताया था कि वह पहुंचेंगे या नहीं.
मनदीप ने आगे बताया कि धौनी ने कहा था कि उन्हें न्यूयॉर्क जाना है, लेकिन उन्होंने इस मौके पर आकर मुझे सरप्राइज देने का काम किया. धौनी ने अपने बिजी शेड्यूल में से समय निकाला जो मेरे लिए यादगार रहा. साक्षात्कार के दौरान मनदीप ने कहा कि धौनी पहले रांची से दिल्ली आये. उसके बाद वह वहां से अमृतसर पहुंचे. अमृतसर पहुंचने के बाद धौनी ने दो घंटे कार ड्राइव की…इतना करने के बाद वे मेरी शादी में पहुंचे.
Also Read: आर अश्विन ने बताया कि टी-20 में किस बल्लेबाज को आउट करना है मुश्किल
मनदीप ने कहा कि माही भाई ऐसे क्रिकेटर हैं जो कभी भी अपना स्टटेस नहीं दिखाते. मनदीप को बहुत अच्छे से याद है कि वो दोनों साथ में खाना खाते थे. धौनी हमेशा ही बिरयानी की तरह कुछ देसी खाना मंगवाना पसंद करते हैं और नीचे बैठकर खाते हैं.