World Cup: इन टॉप-10 टीमों ने दर्ज की है सबसे बड़े अंतर से जीत, जानें भारत कितने नंबर पर है काबिज
भारत नहीं इस टीम ने विश्व कप के मुकाबले में सबसे अधिक अंतर से जीत दर्ज की है. जी हां आपने गलत नहीं पढ़ा, बता दें कि विश्व कप 2023 के मुकाबले भारत के मेजबानी में खेले जाा रहे है हर मैच में कोई ना कोई रिकॉर्ड बन रहे हैं. आज हम बताएंगे सबसे अधिक अंतर से मैच जीतने वाले 10 टीमों के बारे में.
World cup: इन टॉप-10 टीमों ने दर्ज की है सबसे बड़े अंतर से जीत, जानें भारत कितने नंबर पर है काबिज 11
ऑस्ट्रेलिया ने साल 2015 में अफगानिस्तान को वर्ल्ड कप में 275 रनों के अंतर से मात दी थी