आईपीएल 2022 के लिए मेगा ऑक्शन (Tata IPL Auction 2022) पूरी हो चुकी है. दो दिनों तक चली नीलामी में झारखंड के ईशान किशन ने बाजी मार ली. ईशान और दीपक नीलामी में सबसे महंगे खिलाड़ी बने. ईशान किशन (ishan Kishan) को मुंबई इंडियंस ने सबसे अधिक 15.25 करोड़‍ रुपये में खरीदा. जबकि चेन्नई सुपर किंग्स ने दीपक चाहर (Deepak Chahar) को 14 करोड़ रुपये में खरीदा.

ईशान और दीपक ने धोनी को सैलरी के मामले में पीछे छोड़ा

ईशान किशन और दीपक चाहर ने महेंद्र सिंह धोनी को सैलरी के मामले में पीछे छोड़ दिया है. चेन्नई ने एमएस धोनी को 12 करोड़ रुपये में रिटेन किया. जबकि अब दीपक चाहर को 14 करोड़ रुपये सैलरी मिलेगी. जबकि ईशान किशन को मुंबई से 15.25 करोड़ रुपये मिलेंगे.

Also Read: IPL Auction 2022: अंडर 19 खिलाड़ी राज बावा पर पैसों की बरसात, पंजाब किंग्स ने 2 करोड़ रुपये में खरीदा

नीलामी में सबसे महंगे खिलाड़ी

नीलामी में कुल 11 खिलाड़ियों पर 10 करोड़ रुपये या उससे अधिक की बोली लगी. जिसमें ईशान किशन सबसे महंगे रहे. उन्हें मुंबई ने 15.25 करोड़‍ रुपये लुटाये. जबकि दूसरे नंबर पर दीपक चाहर हैं, जिसे चेन्नई ने 14 करोड़ रुपये में खरीदा. श्रेयस अय्यर को केकेआर ने 12.25 करोड़ रुपये में खरीदा. लियाम लिविंगस्टोन को पंजाब किंग्स ने 11.50 करोड़ रुपये, शार्दुल ठाकुर को दिल्ली ने 10.75 करोड़ रुपये, वानिंदु हसरंगा को आरसीबी ने 10.75 करोड़ रुपये, हर्षल पटेल को 10.75 करोड़ रुपये में आरसीबी ने खरीदा. निकोलस पूरन को सनराइजर्स हैदराबाद ने 10.75 करोड़ रुपये में खरीदा. लॉकी फर्ग्यूसन को गुजरात टाइटंस ने 10 करोड़ रुपये में खरीदा. आवेश खान को लखनऊ सुपर जायंट्स ने 10 करोड़ और प्रसिद्ध कृष्णा को राजस्थान रॉयल्स ने 10 करोड़ रुपये में खरीदा.

Also Read: IPL 2022 Auction: टीम इंडिया के स्टार पूर्व खिलाड़ी के नहीं बिकने पर हरभजन ने जतायी नाराजगी, बताया दुखद