Team India Head Coach: भारतीय टीम मौजूदा समय में राहुल द्रविड़ के नेतृत्व में टी20 वर्ल्ड कप 2024 खेल रही है. टीम का प्रदर्शन अभी तक खेले गए सभी मुकाबलों में शानदार रहा है. टीम ने कुछ चार मुकाबले खेले और तीन मुकाबलों में जीत दर्ज करते हुए अपनी जगह सुपर-8 में पक्की कर ली है. वहीं भारतीय टीम का चौथा मुकाबला बारिश की भेंट चढ़ गई. बता दें, टी20 विश्व कप 2024 बाद राहुल द्रविड़ का कार्यकाल समाप्त हो जाएगा. कयास लगाई जा रही है कि गौतम गंभीर भारतीय टीम के नए हेड कोच होंगे. सामने आई रिपोर्ट में भी दावा किया जा रहा है कि गौतम गंभीर ही भारतीय टीम के हेड कोच होंगे. तो चलिए जानते हैं कब होगा हेड कोच का ऐलान.

Team India Head Coach: दैनिक जागरण की रिपोर्ट में किया गया दावा

 गंभीर के कोच बनने की तारीख भी लगभग तय हो गई है. दैनिक जागरण की रिपोर्ट के मुताबिक, बीसीसीआई के एक सूत्र ने बताया कि गंभीर और बोर्ड की बात हो चुकी है. गंभीर ही मौजूदा हेड कोच राहुल द्रविड़ की जगह लेंगे. इसके अलावा रिपोर्ट में बताया गया कि गंभीर के नाम का ऐलान टी20 वर्ल्ड कप 2024 में टीम इंडिया के सफर पर तय करेगा. वही रिपोर्ट में इस बात का भी जिक्र किया गया कि हेड कोच बनने के बाद गौतम गंभीर अपनी मर्जी का सपोर्ट स्टाफ चुनेंगे, जिसमें बैटिंग, बॉलिंग और फील्डिंग कोच होंगे.

Team India Head Coach: अभी तक नहीं हुई है  आधिकारिक पुष्टि

गौरतलब है कि अभी गंभीर के हेड कोच बनने की किसी भी तरह की आधिकारिक जानकारी सामने नहीं आई है. गंभीर ने इस साल खेले गए आईपीएल 2024 में कोलकाता नाइट राइडर्स की मेंटॉर की भूमिका भी संभाली थी. गंभीर की मेंटॉरशिप में केकेआर चैंपियन बनी थी. अगर गंभीर टीम इंडिया के हेड कोच बनते हैं तो उन्हें केकेआर के स्पोर्ट स्टाफ से संबंध खत्म करना होगा.