ICC T20 World Cup 2024: टीम इंडिया ने केंसिग्टन ओवर ब्रिजटाउन में दक्षिण अफ्रीका को फाइनल मुकाबले में हराकर इतिहास रच दिया. एक बार फिर टीम इंडिया टी20 वर्ल्ड कप में वर्ल्ड चैंपियन बन गई है. टीम इंडिया के चीफ कोच राहुल द्रविड़ के लिए इससे बड़ा कोई तोहफा नहीं हो सकता था. पिछले साल वनडे वर्ल्ड कप में रोहित शर्मा एंड कंपनी फाइनल में ऑस्ट्रेलिया से हार गई थी. इस घाव को भरने का इससे बड़ा मरहम कुछ और नहीं हो सकता. इस बड़ी जीत के बाद भारतीय कप्तान रोहित शर्मा एक बार फिर भावुक नजर आए. टीम के लगभग सभी खिलाड़ियों की आंखों में खुशी के आंसू नहीं रोक पाए. इसका वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है.