अनजाने में विराट कोहली ने बना डाला यह रिकॉर्ड, खुद पर भी नहीं हो रहा होगा यकीन
T20 World Cup 2024 का 25वां मुकाबला भारत और अमेरिका के बीच खेला गया. मुकाबले में भारतीय टीम ने 7 विकेट शानदार जीत दर्ज की. मैच में सभी दर्शक ये कयास लगा रहे थे कि विराट का बल्ला अमेरिका के खिलाफ चलेगा. मगर ऐसा देखने को नहीं मिला. बल्लेबाजी के दौरान कोहली एक शर्मनाक रिकॉर्ड बना बैठे. चलिए जानते हैं इसके बारे में.
![an image](https://pkwp184.prabhatkhabar.com/wp-content/uploads/2024/06/Background-2024-06-13T154442.063-1024x683.png)
T20 World Cup 2024 का 25वां मुकाबला भारत और अमेरिका के बीच खेला गया. ये मुकाबला भारतीय समयानुसार रात 8 बजे से न्यूयॉर्क के नासाउ काउंटी इंटरनेशनल स्टेडियम में खेला गया. मुकाबले में भारतीय टीम ने 7 विकेट शानदार जीत दर्ज की. इस जीत के साथ ही भारतीय टीम टी20 वर्ल्ड कप 2024 के सुपर-8 में प्रवेश कर गई. बात करें भारतीय टीम की तो, टीम की शुरुआत अच्छी नहीं रही थी. टीम के टीम टॉप ऑर्डर बल्लेबाज जल्द ही अपना विकेट गंवा बैठे थे. लेकिन सूर्यकुमार यादव और शिवम दुबे ने पारी को संभाल लिया. मैच में विराट कोहली रोहित के साथ सलामी बल्लेबाजी करने उतरे. विराट बल्लेबाजी के लिए आए तो जरूर मगर उनका बल्ला मैच में नहीं चला. वह इस बार गोल्डन डक के शिकार हो गए. सभी दर्शक ये कयास लगा रहे थे कि विराट का बल्ला अमेरिका के खिलाफ चलेगा. मगर ऐसा देखने को नहीं मिला. बल्लेबाजी के दौरान कोहली एक शर्मनाक रिकॉर्ड बना बैठे. चलिए जानते हैं इसके बारे में.
T20 World Cup 2024: अनजाने में बना डाले शर्मनाक रिकॉर्ड
सलामी बल्लेबाजी करते हुए विराट कोहली का बल्ला चला नहीं और वह एक बार फिर फ्लॉप साबित हुए हैं. पिछले दो मुकाबलों में भी उनका बल्ला नहीं चला है. आयरलैंड के खिलाफ उन्होंने एक रन बनाया. वहीं पाकिस्तान के खिलाफ उनके बल्ले से केवल चार रन निकले हैं. जिसके बाद पहली बार कुछ ऐसा देखने को मिला, जिसे देखकर सभी को अपनी आंखों पर भरोसा ही नहीं हुआ. विराट कोहली पहली बार टी20 विश्व कप में शून्य पर आउट हुए हैं. इसी के साथ कोहली का बतौर सलामी बल्लेबाज आना भारत और खुद कोहली के लिए अच्छा नहीं रहा. ये कोहली का टी20 वर्ल्ड कप में अभी तक का सबसे कम स्कोर है. तीन मैच में बल्लेबाजी करते हुए कोहली ने अभी तक 10 का आंकड़ा भी पार नहीं किया है.
T20 World Cup 2024: आईपीएल में जमकर चला था कोहली का बल्ला
खेले गए आईपीएल के 17वें सीजन में विराट कोहली का बल्ला जमकर बोला. उन्होंने अपनी टीम के तरफ से सलामी बल्लेबाजी करते हुए सबसे अधिक 741 रन बनाए थे. इस सीजन में कोहली सबसे अधिक रन बनाने वाले बल्लेबाज भी बने थे. आईपीएल के 15 मैचों में कोहली के बल्ले से 741 रन निकले थे जिसमें एक शतक और पांच अर्धशतक शामिल हैं. उम्मीद है कि कोहली पहले मैच की निराशा को छोड़कर आगे बढ़ेंगे और पाकिस्तान के खिलाफ मैच में कुछ वैसी ही कमाल करेंगे जिस तरह का पिछले टी20 वर्ल्ड कप में किया था.
T20 World Cup 2024: तीन मैच में फ्लॉप रहे विराट कोहली
विराट कोहली ने भारत के पहले मुकाबले में आयरलैंड के खिलाफ 5 गेंद पर केवल एक रन बनाए. उसके बाद दूसरे मुकाबले में पाकिस्तान के खिलाफ कोहली ने 3 गेंद पर एक चौके के साथ 4 रन बनाए. बुधवार को तीसरे मुकाबले में यूएसए के खिलाफ कोहली खाता भी नहीं खोल पाए.
इस टी20 वर्ल्ड कप में विराट कोहली
1 रन (5 गेंद) vs आयरलैंड
4 रन (3 गेंद) vs पाकिस्तान
0 रन (1 गेंद) vs संयुक्त राज्य अमेरिका