T20 World Cup 2021, India vs Pakistan: भारत-पाकिस्तान के बीच 24 अक्टूबर को टी20 वर्ल्ड कप में खेले गए मुकाबले में भारतीय टीम की 10 विकेट से करारी हार के बाद सोशल मीडिया का माहौल गर्म है और बयानबाजी का दौरा जारी है. इसी बीच पाकिस्तान पूर्व क्रिकेटर वकार यूनिस (Waqar younis) ने अपने एक बयान को लेकर माफी तक मांगनी पड़ी है. बता दें कि भारत-पाकिस्तान मैच के बाद वकार ने हिंदुओं के बीच नमाज से जुड़ी टिप्पणी की थी.

पूर्व पाकिस्तानी खिलाड़ी मे माफी मांगते हुए ट्वीटर पर लिखा कि इस गर्मागर्मी में मैंने कुछ ऐसा कह दिया जो कहना मेरा मकसद नहीं था. उससे कई लोगों की भावनाओं को ठेस पहुंची है. मैं इसके लिए क्षमा चाहता हूं. मेरा ऐसा करने का बिल्कुल भी इरादा नहीं था. यह एक वास्तविक गलती थी. खेल जाति, रंग या धर्म की परवाह किए बिना लोगों को एकजुट करता है. बता दें कि भारत-पाकिस्तान मैच के बाद वकार ने जो बयान दिया था वो मोहम्मद रिजवान को लेकर दिया था.

Also Read: IND vs PAK: टीवी एंकर ने लाइव शो में शोएब अख्तर कर दी बेइज्जती, गुस्से में पाकिस्तानी खिलाड़ी ने छोड़ा शो

रिजवान ने भारत के खिलाफ मैच के दौरन ड्रिंक्स मैच के दौरान नमाज पढ़ी थी. इसी के लेकर मैच जीतने के बाद वकार ने उनकी तारीफ की थी. उन्होंने कहा, “रिजवान की जो सबसे अच्छी बात लगी वो ये थी कि उसने ग्राउंड में खड़े रहकर नमाज पढ़ी, वो भी हिंदुओं के बीच में वो मेरे लिए काफी विशेष था.” इस बयान के बाद वकार की जमकर आलोचना हुई थी और वकार को आलोचना झेलने के बाद इस बात का एहसास हुआ है कि उन्होंने कुछ गलत कहा था. वकार के इस कमेंट को लेकर भारत के स्टार कमेंटेटर हर्षा भोगले ने कहा था, ‘मैं इस बात को लेकर आश्वस्त हूं कि वकार इसके लिए माफी मांगेंगे, हमें क्रिकेट जगत को जोड़ना है, ना कि धर्म के आधार पर इसको बांटना है.’