क्रिकेट में बैट्समैन बहुत जल्द इतिहास बनने वाला है. क्योंकि इसकी जगह नये शब्द बैटर इस्तेमाल होने वाला है. टी20 वर्ल्ड 2021 शुरू होने में जब केवल 9 दिन शेष रह गये हैं, तब आईसीसी ने बड़े बदलाव का ऐलान करते हुए बताया कि विश्व कप से ‘बैट्समैन’ की जगह ‘बैटर’ शब्द का इस्तेमाल किया जाएगा.

पिछले महीने मेरिलबोन क्रिकेट क्लब ने कहा था कि क्रिकेट के नियमों में ‘बैट्समैन’ की जगह ‘बैटर’ शब्द का प्रयोग किया जायेगा. अब आईसीसी की खेलने की शर्तों में हर जगह यह बदलाव नजर आयेगा.

Also Read: ICC T20 World Cup: परिवार के करीबी लोगों को खिलाड़ियों के साथ सफर करने की इजाजत, जानें पूरी गाइडलाइंस

आईसीसी ने कहा कि पिछले चार साल से कमेंट्री में ‘बैट्समैन’ की जगह ‘बैटर’ शब्द का इस्तेमाल नियमित तौर पर हो रहा है. आईसीसी के सीईओ ज्यौफ अलार्डिस ने कहा कि एमसीसी के फैसले का स्वागत है.

Also Read: T20 World Cup: भारत के वर्ल्ड कप अभियान में सिरदर्द बने ये खिलाड़ी! IPL 2021 के प्रदर्शन ने बढ़ायी चिंता

उन्होंने कहा , इस शब्द का प्रयोग हमारे चैनलों पर और कमेंट्री में लंबे समय से किया जा रहा है. हम इसे लागू करने के एमसीसी के फैसले का स्वागत करते हैं. यह स्वाभाविक और लंबे समय से जरूरी बदलाव है.

उन्होंने कहा , सिर्फ भाषा बदलने से खेल का विकास नहीं होगा. हमें यह सुनिश्चित करना होगा कि क्रिकेट खेलने वाले लड़के और लड़कियों दोनों के लिये यह रोचक अनुभव हो और बिना किसी अवरोधों के वे क्रिकेटर के तौर पर प्रगति कर सकें.

गौरतलब है कि टी20 वर्ल्ड कप की शुरुआत 17 अक्टूबर से हो रहा है. जबकि फाइनल मुकाबला 14 नवंबर को खेला जाएगा. सभी मुकाबले यूएई और ओमान के धरती पर खेले जाएंगे. 24 अक्टूबर को लंबे समय के बाद भारत और पाकिस्तान की टीमें आमने-सामने होंगी.