मुख्य बातें

West Indies Vs Sri Lanka टी20 वर्ल्ड कप के ग्रुप 1 के मुकाबले में श्रीलंका ने वेस्टइंडीज को 20 रन से हरा दिया और सेमीफाइनल की दौड़ से बाहर भी कर दिया. श्रीलंका ने पहले 189 रन का स्कोर खड़ा किया, फिर वेस्टइंडीज को 20 ओवर में 8 विकेट चकटकाकर केवल 169 रन ही बनाने दिया.