महान भारतीय बल्लेबाज सचिन तेंदुलकर (Sachin Tendulkar) के बेटे अर्जुन तेंदुलकर (Arjun Tendulkar) ने आज मुंबई की सीनियर टीम के लिए अपना डेब्यू कर लिया है. अर्जुन तेंदुलकर खेले जा रहे सैयद मुश्ताक अली ट्रॉफी (Syed Mushtaq Ali Trophy 2021) में अपना डेब्यू किया है. सैयद मुश्ताक अली ट्रॉफी में आज मुंबई की टीम हरियाण के खिलाफ अपना मैच खेल रही है.

बता दें कि अर्जुन तेदुंलकर मुंबई के सीनीयर टीम से पहली बार खेल रहे हैं. इसी के साथ 21 वर्षीय अर्जुन तेंदुलकर इंडियन प्रीमियर लीग (Indian Premier League) में खेलने के लिए भी क्वॉलिफाई कर लेंगे. बता दें कि IPL के लिए निलामी कुछ ही दिनों बाद होने वाली है. मालूम हो कि अर्जुन तेंदुलकर अपने पिता के उलट बल्लेबाज नहीं बल्कि बाएं हाथ के तेज गेंदबाज हैं.

Also Read: Syed Mushtaq Ali Trophy: भारत को मिला नया अजहरुद्दीन, एक पारी में लगाये इतने छक्के कि सहवाग को भी करनी पड़ी तारीफ

मालूम हो कि अर्जुन तेंदुलकर साल 2018 में भारत की अंडर-19 टीम का श्रीलंका दौरे पर प्रतिनिधित्व भी कर चुके हैं वहीं आज वह मुंबई के सीनियर टीम के लिए खेल रहे हैं. वहीं इसके पहले सैयद मुश्ताक अली ट्रॉफी में केरल के साथ खेले गये अपने मुकाबले में मुंबई की टीम को हार का सामना करना पड़ा था. इस मैच में इतिहास रचते हुए केरल के बल्लेबाज मोहम्मद अजहरुद्दीन ने 137 रनों की नाबाद पारी खेली थी. अपने इस पारी में उन्होंने 11 छक्के और 9 चौके मारा था. उन्होंने 37 गेंद पर सेंचुरी लगायी बता दें कि ऐसा करने वाले वह दूसरे बल्लेबाज है.