सैलरी 75 लाख, रन 190; जानिए बॉर्डर गावस्कर में कितने का पड़ा कोहली का 1 रन
आईपीएल में बतौर फील्डर सबसे ज्यादा कैच लपकने का रिकॉर्ड सुरेश रैना के नाम है. फील्ड में चीते जैसी तेजी दिखाने वाले रैना ने 205 मैचों में 109 कैच लिए
बिजली सी तेजी से गेंद पर झपट्टा मारने वाले विराट कोहली ने आईपीएल में 237 मैचों में 106 कैच लपके हैं
बाउंड्री लाइन पर अपनी फील्डिंग से दांतों तले उंगली दबवा देने वाले कीरोन पोलार्ड ने 189 मैचों में 103 कैच लपके.
भारतीय टीम के वनडे कप्तान और मुंबई इंडियंस के पूर्व कप्तान रोहित शर्मा ने सर्कल में कई हैरतअंगेज कैच लपकते हुए आईपीएल में 243 मैचों में 98 कैच लपके हैं.
दुनिया के सबसे बेहतरीन फील्डरों में शुमार भारतीय टीम के ऑल राउंडर खिलाड़ी रवींद्र जडेजा ने आईपीएल में कुल 226 मैचों में 97 कैच लिए हैं.