मुख्य बातें

Sri Lanka vs Afghanistan Highlights: एशिया कप 2022 के सुपर चार का पहला मुकाबला आज श्रीलंका और अफगानिस्तान के बीच खेला गया. श्रीलंका ने टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी का फैसला किया. पहले बल्लेबाजी करते हुए अफगानिस्तान ने 175 रन बनाये. श्रीलंका ने आखिरी ओवर की पहली गेंद पर चौका के साथ यह मुकाबला जीत लिया. इसके साथ ही श्रीलंका ने ग्रुप चरण में हार का अफगानिस्तान से बदला चुका लिया. रविवार को भारत और पाकिस्तान का महामुकाबला होगा. सुपर चार में सभी चार टीमों को एक दूसरे के खिलाफ एक-एक मुकाबला खेलना होगा. टॉप की दो टीमें 11 सितंबर को फाइनल खेलेगी.