मुख्य बातें

ICC World Cup 2023 के चौथे मैच में शनिवार को दक्षिण अफ्रीका ने श्रीलंका को दिल्ली के अरुण जेटली स्टेडियम में 102 रनों से हरा दिया है. दक्षिण अफ्रीका ने पहले बल्लेबाजी करते हुए 428 रनों का रिकॉर्ड स्कोर बनाया. इससे पहले किसी भी टीम ने वर्ल्ड कप में इतना बड़ा स्कोर नहीं बनाया. जवाब में श्रीलंका के बल्लेबाजों ने काफी दम दिखाया, लेकिन अपनी टीम का स्कोर 326 रन तक ही पहुंचा पाए. लेकिन उन्हें बहादुरी से इस बड़े लक्ष्य का पीछा किया. मैच में एडन मारक्रम ने रिकॉर्ड शतक भी जड़ा. उन्होंने 49 गेंद पर शतक बनाया. जो अब तक का सबसे तेज शतक है.