मुख्य बातें

Pakistan vs Sri Lanka:पाकिस्तान ने वर्ल्ड कप 2023 में अपना दूसरा मुकाबला भी जीत लिया है. एक हाई स्कोरिंग मैच में पाकिस्तान ने श्रीलंका को छह विकेट से हरा दिया है. दोनों पारियों में 300 से अधिक रन बने हैं. पहले बल्लेबाजी करते हुए श्रीलंका ने पाकिस्तान को 345 रनों का लक्ष्य दिया. जवाब में पाकिस्तान ने चार विकेट के नुकसान पर 48.2 ओवर में जीत हासिल की ली. पाकिस्तान की ओर अब्दुल्लाह शफीक और मोहम्मद रिजवान ने शतक जड़ा. रिजवान ने अंत तक क्रीज पर जमे रहे और 120 गेंद पर नाबाद 134 रन बनाए.