सैलरी 75 लाख, रन 190; जानिए बॉर्डर गावस्कर में कितने का पड़ा कोहली का 1 रन
मुख्य बातें
Sri Lanka vs Bangladesh: श्रीलंका ने सुपर चार के अपने पहले मुकाबले में बांग्लादेश को 21 रनों से हरा दिया है. जबकि बांग्लादेश की सुपर चार में यह लगातार दूसरी हार है. इससे पहले पाकिस्तान ने बांग्लादेश को सात विकेट से रौंदा था. पहले बल्लेबाजी का न्यौता मिलने के बाद श्रीलंका ने सदीरा समरविक्रमा के 93 रनों की महत्वपूर्ण पारी के दम पर 258 रनों का लक्ष्य रखा. बांग्लादेश 49 ओवर में 21 रन पीछे रह गया. मथीसा पथीराना और महीश तीक्षणा ने तीन-तीन विकेट चटकाए. बांग्लादेश के लिए सुपर चार की राहें अब और मुश्किल हो गयी हैं. इसे अब भारत का सामना करना है, जिससे पार पाना इनके लिए मुश्किल होगा.